खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को 22 बगैर मान्य प्राप्त स्कूलों को नोटिस दिया. विकासखंड होलागढ़ में 22 बगैर मान्य प्राप्त विद्यालय संचालित हैं. इसमें ज्ञान मानस विद्या मंदिर रैया कृष्णा पब्लिक स्कूल न्यायीपुर अचीवर पब्लिक स्कूल यादवपुर डीडी कान्वेंट स्कूल मसनी केजीएन पब्लिक स्कूल दहियावां पतंजलि पब्लिक स्कूल देवापुर शाइङ्क्षनग पब्लिक स्कूल निगदिलपुर प्रगति पब्लिक स्कूल दहियावां समेत अन्य विद्यालयों को नोटिस दिया गया है. इसमें तत्काल प्रभाव से तीन दिन के अंदर विद्यालय बंद करने के निर्देश हैं. अन्यथा संबंधित होलागढ़ थाने में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी. यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ ने दी.


प्रयागराज ब्‍यूरो। प्राथमिक विद्यालय , अचलूपुर में प्रधानाध्यापक बालकृष्ण शुक्ल ने स्मार्ट क्लास बनाने के लिए स्मार्ट टीवी लगवाया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि होलागढ़ का यह पहला विद्यालय है कि शासन के मंशा के अनुरूप स्मार्ट क्लास चलाया जाएगा। यह भी कहा एक माह के अंदर समस्त प्रधानाध्यापक को स्मार्ट क्लास चलाना पड़ेगा। इसलिए आप सभी स्मार्ट टीवी खरीदें। इस मौके पर एआरपी गुंजन ङ्क्षसह गहरवार, आशुतोष कुमार, दुर्गेश केसरवानी, फिरोज आलम एवं संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive