नगर निगम की टैक्स विभाग ने 140 से भी ज्यादा कामर्शियल एवं सेमी कामर्शियल बिल्डिंग पर किया फोकस

नगर निगम ने सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों में कार्मिशयल एवं सेमी कार्मिशयल भवन में हाउस टैक्स वसूली को लेकर एक्टिव हो गई है। इसी के तहत इस क्षेत्र के बड़े प्रतिष्ठानों को चिंहित कर नोटिस भेजने का काम नगर निगम के टैक्स विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। अब तक चिंहित 140 से भी ज्यादा प्रतिष्ठानों को टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजा चुका है।

हाउस टैक्स का लक्ष्य 90 करोड़ रुपये

परिसीमन के बाद झूंसी नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा 207 गांव भी निगम सीमा में शामिल हुए हैं। इससे इन क्षेत्रों की 423974 आबादी भी निगम में शामिल हुई है। हालांकि, भवनों के सर्वे की कार्रवाई चालू कर दी गई है। इस वित्तीय वर्ष में शासन और सदन ने गृहकर वसूली का लक्ष्य बढ़ाकर 90 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए झूंसी और 207 गांवों में भी बड़े प्रतिष्ठानों पर गृहकर निर्धारण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बड़े प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर पहले उन्हें नोटिस भेजकर प्रतिष्ठानों के मालिकों से ढके (कवर्ड) और खुले (ओपेन) क्षेत्रफल का ब्योरा मांगा जा रहा है। ब्योरा मिलने पर कर अधीक्षकों और कर निरीक्षकों से प्रतिष्ठानों का सर्वे कराकर गृहकर का निर्धारण किया जाएगा।

सीमा विस्तार वाले क्षेत्र में हाउस टैक्स वसूली को लेकर कामर्शियल भवनों को चिंहित कर हाउस टैक्स के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया गया है।

- पीके मिश्र, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Posted By: Inextlive