प्लाट और फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी करने का है आरोप

जमीन और फ्लैट के नाम पर तमाम लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित आशिफ नसीम और उसके भाई राशिद नसीम के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। वाराणसी के कैंट थाने की पुलिस ने करेली पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को उसके मकान पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया। दोनों कैंट थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित हैं और फरार चल रहे हैं।

करेली के निवासी, वाराणसी में मुकदमा

वाराणसी के इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र जीटीबी नगर निवासी नजीम अहमद का बेटे आशिफ और राशिद शाइन सिटी के नाम से कंपनी चलाते थे। वह आवासीय प्लाट और फ्लैट देने के नाम पर लोगों से पैसा निवेश कराते थे। दोनों भाई कंपनी के मैने¨जग डायरेक्टर हैं। वर्ष 2019 में इनके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में पहला मुकदमा लिखा गया था। उसके बाद से कई और मुकदमे लिखे गए। वाराणसी के अलावा दूसरे शहरों में भी मुकदमे हैं। गिरफ्तारी न होने पर अब संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई। बुधवार को कोर्ट की अनुमति पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत संपत्ति कुर्क की नोटिस चस्पा करने के लिए कैंट थाने के एसएसआइ इंद्रकांत मिश्रा करेली थाने पहुंचे। इसके बाद करेली पुलिस के साथ उनके घर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया। पुलिस का यह भी कहना है कि कुछ साल पहले राशिद नेपाल में पकड़ा गया था और फिर वहीं से दुबई भाग गया। उसके भाई आशिफ के बारे में पता नहीं चल रहा है।

Posted By: Inextlive