सर्टिफिकेट ही नहीं जानकारी भी देगा ये नंबर
कई स्थानों पर यात्रा के दौरान दिखाना पड़ सकता है टीकाकरण प्रमाण-पत्र
व्हाट्सएप नंबर पर कोविड से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिलेगी कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरकार ने अब बेहद आसान बना दिया है। अब यह सíटफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पाया जा सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने व्हाट्सएप नम्बर 9013151515 जारी किया है, जिस पर संदेश भेजकर वैक्सीनेशन का सíटफिकेट ही नहीं बल्कि कोविड-19 से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं। किसलिए जरूरी है प्रमाण पत्रबता दें कि कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र बड़े काम की चीज है। यात्रा के दौरान भी इसकी मांग की जा सकती है। इसके अलावा यह सíटफिकेट देश के जिम्मेदार नागरिक होने का बोध भी कराता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने व टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप नम्बर- 9013151515 को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में मायजीओवी नाम से सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर इस नम्बर पर हाय का संदेश भेजिए।
जैसी जानकारी चाहिए वह नंबर करें डायलउसके बाद एक से लेकर आठ तक के आप्शन आएंगे कि आप इनमें से किस तरह की जानकारी चाहते हैं, जो जानकारी चाहिए उस नम्बर को दर्ज करें। हिंदी में जानकारी का आप्शन भी दिया गया है। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद मांगी गयी जानकारी या कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र आपकी स्क्रीन पर होगा। एक मोबाइल नम्बर से अगर एक से अधिक लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसकी भी सुविधा है कि आपसे पूछा जायेगा कि किसका सíटफिकेट चाहिए। उस व्यक्ति का केवल क्रम संख्या देना है और पलक झपकते ही सíटफिकेट आपके स्क्रीन पर होगा। यह सíटफिकेट सभी को अपने पास सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है।
क्या-क्या मिल सकती है जानकारी - पहले आप्शन में कोविड के लक्षण बताएं जाएंगे - दूसरे आप्शन में टीकाकरण केंद्र के बारे में बताया जाएगा - तीसरे आप्शन में कोविड पर नवीनतम अपडेट - चौथे आप्शन में पेशेवर सलाह व प्रतिरक्षा में सुरक्षा - पांचवें आप्शन में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सहायता कहां से प्राप्त करें। - छठवें आप्शन में कोविड से जुड़े मिथक व सच्चाई सातवें आप्शन में टुगेदर वी कैन, सक्सेज स्टोरीज व पाजिटिव हारमोन पर जानकारीजब भी यात्रा पर जाएं मोबाइल पर अपना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जरूर रखें। इसकी जरूरत पड़ सकती है। इस नंबर पर आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी। यह काफी उपयोगी साबित हो रहा है।
डॉ। तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी व एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज