इस बार चुनावी लड़ाई जमीन ही नहीं आकाश में भी देखने को मिलेगी. विधान सभा चुनाव में एक तरफ जमीन पर राजनीतिक पार्टियों के लोग मतदाताओं को रिझाएंगे तो दूसरी तरफ चुनावी सिंबल वाली पतंगे पेंच लड़ाए जाएंगे. विस चुनाव को देखते हुए बाजार में इस बार राजनीतिक दलों के साथ पार्टियों के सिंबल वाली पतंगों की खूब डिमांड बनी हुई है. दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में दुकानदारों ने बताया कि चुनावी पतंगों के डिमांड इस बार ज्यादा है. लोग नेताओं की फोटो लगी पतंगों से पेंच लड़ा कर एक दूसरे नेता को आसमान से धरती पर गिराने की प्रतियोगिता की होड़ में भी दिखाई दे रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वसंत पंचमी का पर्व आज (शनिवार) को मनाया जाएगा। ऋतुराज के आगमन पर विभिन्न प्रकार की फूल पत्तियों से प्रकृति का सौंदर्य जहां चरम पर होता है, वहीं आसमान में रंग-बिरंगे पतंगें भी वसंत का अपने ही अंदाज में स्वागत करती है। इस समय मार्केट में एक से बढ़कर एक सजावटी पतंगें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, तो वहीं पतंग पर चुनावी रंग भी चढ़ गया है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में सामने आया कि एक तरफ वसंत पंचमी पर पतंगबाजी का कंपीटिश्न तो दूसरी विधानसभा चुनाव। दोनों तरफ लोग अपने नेताओं को लड़ाकर लुत्फ उठाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। दुकानदारों की माने तो सिटी के अंदर करीब दस लाख रुपये तक की पतंग और मांझा का कारोबार हुआ है।

किसकी कटेगी चुनावी पतंग
यूपी में विधानसभा चुनाव शुरु हो गए है। तारीखों का एलान हो चुका है। दस मार्च को गिनती भी पूरी हो जाएगी। उस दिन तय हो जाएगा कि किसकी पतंग यूपी के विधानसभा चुनाव में कटेगी या उड़ेगी। उसके पहले वसंत पंचमी पर योगी-मोदी अखिलेश के नाम की पतंग आज आसमान में खूब उड़ते हुए दिखाई देगी।

पीएम मोदी की पतंग की भी है मांग
इस बार पतंग विक्रेता भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। शहर के जाने-माने पतंग दुकानदार राहि ने बताया कि इस बार चुनाव को देखते हुए अखिलेश और योगी की पतंगों की काफी धूम है और आसमान में आप इन पतंगों को देख सकते है। इन पतंगों की इस वक्त काफी डिमांड है। उन्होंने बताया कि पॉलिटिशियन में योगी और पीएम मोदी की पतंग की डिमांड सबसे ज्यादा है।

प्रचार के लिए खरीद रहे पतंग
राहुल यादव ने बताया कि अपने प्रत्याशी की फोटो देकर पतंग छपवाने के लिए आए है। लेकिन अभी तक पतंग तैयार नहीं हो पाया है। कुछ दिन पहले ही उनके प्रत्याशी का क्लियर हुआ था। एक पतंग पर प्रिंट कराने पर 13 से 14 रुपए लग रहा है। जबकि वही पतंग पांच से दस रुपए में मिल जाता है।

इन एरिया में खूब हो रही बिक्री
- रामबाग ओवर ब्रिज समीप
- पुराने शहर के मु_ीगंज
- बताशामंडी
- बहादुरगंज
- कोठापार्चा
- साउथ मलाका
- चौक
- सोहबतियाबाग
- बाई का बाग
- अटाला
- बलुआघाट
- नखासकोना

हाई लाइट
10 लाख रुपये तक की वसंत पंचमी पर्व पर हो चुकी है पतंगों की बिक्री
05 रुपये से शुरु है साधारण पतंग का रेट
15 रुपये तक में बेच रहे अच्छे क्वालिटी का पतंग

Posted By: Inextlive