बारिश में जार्जटाउन मालवीय रोड मोहल्ला ही नहीं थाना भी होगा लबालब.
प्रयागराज (ब्यूरो)। आसमान में बारिश की उम्मीदों के बादल मडराने लगे हैं। कभी धूप और कभी छांव मानसून के करीब होने की आहट दे रहे हैं। बादल बारिश बनकर कब बरस पड़ें यह कह पाना मुश्किल है। मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञानी जल्द ही बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं। बावजूद इसके नाला सफाई के नाम पर किए जा रहे मजाक की तस्वीर सुधरने का नाम नहीं ले रही। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियलिटी चेक में लगातार नाला सफाई की स्थितियां बदतर मिल रही हैं। बुधवार को जार्जटाउन मालवीय रोड के नाला की चेकिंग की गई। नाला के अंदर शिल्ट की कई मोटी परत दिखाई दी। नाला में भरा हुआ कचरा नगर निगम द्वारा नाला सफाई को लेकर किए दावे की पोल खोल रहे थे। ठेका लेने वाली कंपनी किसी तरह वक्त बिता रही कि बारिश हो जाय और उसका काम पूरा हो। खेल यह हो रहा कि कुछ मुख्य स्थानों चंद सफाईकर्मी लगाकर नाला सफाई का अफसरों से निरीक्षण करा देते हैं। अधिकारी के जाते ही पीछे-पीछे सफाई कर्मी भी चले जाते हैं।
वीआईपी एरिया में भी बदतर काम
जार्जटाउन एरिया शहर का वीआईपी क्षेत्र माना जाता है। यहां तमाम बड़े ठेकेदार से लेकर प्रोफेसर, जिला व हाईकोर्ट के अधिवक्ता और अफसरों एवं कर्मचारियों व बड़े व्यापारियों के मकान अधिक हैं। बावजूद इसके मोहल्ले के मालवीय रोड स्थित यह नाला आज तक साफ नहीं हुआ। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि नाला साफ नहीं होने से बारिश का पानी पूरे मोहल्ले की रोड पर भर जाता है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि बारिश का पानी जार्जटाउन थाना तक में भर जाता है। थाने में पानी भर जाने से इलाके की पुलिसिंग व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। यहां ठीक से नाला सफाई नहीं होने के कारण उत्पन्न समस्या झेलने के बाद बारिश बंद होने के कुछ महीने में ही लोग भूल जाते हैं, और ठेकेदार बजट का पैसा कैस कराने के बाद अगले साल फिर टेंडर का इंतजार करने लगते हैं।
गुड्डू चौरसिया
मालवीय रोड जार्जटाउन
जिस दिन भी बारिश ठीक से हो गई पानी इस चोक हुए नाला से नहीं निकलेगा। पानी सड़कों और मोहल्ले की गलियों में फैलेगा। नगर निगम के लोगों की इस लापरवाही का खामियाजा मोहल्ले के हजारों लोग व जार्जटाउन थाने की फोर्स को भुगतना पड़ेगा।
राजेश साहू
मालवीय रोड जार्जटाउन
पप्पू मिश्रा
मालवीय रोड जार्जटाउन सरकार तो काम के लिए पैसा विभागों को देती ही है। काम तो यहां जिले के अधिकारियों को सही से कराना चाहिए। अधिकारी खुद नाला व नाली सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो काम करने वाले लोग कितना सोचेंगे।
मुन्ना लाल
मालवीय रोड जार्जटाउन
नाला सफाई में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश मेरे द्वारा बराबर दिए जा रहे हैं। फिर भी सुधार नहीं हो रहा तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नाला सफाई नहीं होने की शिकायतें मिल बराबर आ रही हैं। वह संस्था भी जिम्मेदार होगी जिसने टेंडर लिया है।
उमेशचंद्र गणेश केसरवानी
महापौर नगर निगम प्रयागराज