बल्कि फोकस्ड स्टडी की वकालत करती हैं. उन्होंने एग्जाम्स की तैयारी में कभी पढ़ाई को सिरदर्द नही बनाया. जितना मन किया उतना पढ़ा. बाकी समय म्यूजिक और गेम जैसी हॉबीज को दिया. जब रिलैक्स हो गया तब दोबारा फिर पढ़ाई शुरू की. वह स्कूल में होने वाले ड्रामा थिएटर का भी हिस्सा बनती रही हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अनन्या कहती हैं कि मैने सोशल मीडिया से दूरी नही बनाई। वह सिंगापुर के एनटीयू में कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेने जा रही है। वह एक सफल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनके पिता अभिषेक अग्रवाल और मां वंदना आटोमोबाइल बिजनेस में इनवाल्व हैं। अनन्या की बड़ी बहन वसुंधरा अग्रवाल हाईस्कूल और इंटर में डिस्ट्रिक्ट टापर रही थीं और अनन्या उन्ही के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं। उनको मैथ, कम्प्यूटर और केमेस्ट्री में 100-100, इंग्लिश और फिजिक्स में 99 फीसदी माक्र्स मिले। यह सफलता उन्हें कोचिंग और सेल्फ स्टडी से प्राप्त हुई है। माता-पिता, प्रिंसिपल और टीचर्स को वह अपना रोल मॉडल और इंस्पिरेशन दोनों मानती हैं।

Posted By: Inextlive