- एक घंटा 45 मिनट देरी से शाम 3:25 बजे मुंबई गई एक फ्लाइट- खराब मौसम के चलते 12 फ्लाइट हुये कैंसिल खराब मौसम व लगातार हो रही बारिश का असर प्रयागराज आनी वाले विमानों पर भी पड़ा. खराब मौसम के चलते शुक्रवार को एक फ्लाइट तक लैंड हो पाई. वहीं कल आया मुंबई का विमान शाम 3:25 बजे एक घंटा 45 मिनट देरी से रवाना हुआ. प्रयागराज आने वाली 12 फ्लाइट कैंसिल रही और एक फ्लाइट लखनऊ से डायवर्ट हुई. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि रुक-रुक हो रही बारिश और बादल छाए होने की वजह से भुवनेश्वर से प्रयागराज आने वाली इंडिगो की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी और कैंसिल रही। वहीं गोरखपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद रही। ऐसे ही भोपाल, इंदौर दिल्ली, देहरादून, पुणे, बेंगलुरु आदि की फ्लाइट रद रही। बताया जा रहा है कि विजिविलिटी न मिलने के चलते कैंसिल का फैसला लिया। देर से उड़ानें व कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। बाहर से आने वाले यात्रियों के परिजन उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।

Posted By: Inextlive