बैनर-पोस्टर मिले तो निरस्त हो जाएगा नामांकन
प्रयागराज (ब्यूरो)। एल्डर्स कमेटी की ओर से गुरुवार को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि 13 नवंबर को सहायक चुनाव अधिकारियों की टीम द्वारा परिधि का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इतना ही नही होटल अजय इंटरनेशनल, बिशप जानसन स्कूल, इंदिरा गांधी मूर्ति चौराहा, पानी की टंकी चौराहा, वाल्मीकी चौराहा तक किसी भी प्रकार को कोई चुनाव कार्यालय नही बनाया जाएगा। इस पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसा करते पाए जाने पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।अध्यक्ष पद के लिए हो गए 6 प्रत्याशी
इस बीच गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बार एसोसिएशन चुनाव का नामांकन जारी रहा। दो दिन मिलाकर कुल 134 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाख्लि किया है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए छह दावेदार हो गए हैं। जिनमें अशोक कुमार सिंह, अतुल कुमार पांडेय, बीडी पांडेय, इंद्र कुमार चतुर्वेदी, राधा कांत ओझा और रामऔतार वर्मा शामिल हैं। इसी तरह सेक्रेटरी पद के लिए चार नामांकन हो चुके हैं और इनमें अनुराधा सुंदरम, संतोष मिश्रा, सत्य धीर सिंह जादौन और विंदेश्वरी प्रसाद का नाम शामिल है। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के प्रत्याशियों में अमित कुमार, कमलेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार मिश्रा, राजेश्वर सिंह और शरद चंद्र सिंह का नाम है। इसके अलावा वाइस प्रेसीडेंट, ज्वाइंट सेक्रेटरी, ट्रेजरार और गवर्निंग काउंसिल पद के लिए नामांकन भी गुरुवार को जारी रहे। आज भी जारी रहेगा नामांकनएल्डर्स कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि विभिन्न पदों का नामांकन शुक्रवार को भी जारी रहेगा। सभी प्रपत्र सुबह दस से शाम पांच बजे तक जमा कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतयाशियों से अनुरोध है कि सभी हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें जिससे न्यायालय की गरिमा बनी रहे।