जिले में पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसकी शुरुआत एक फरवरी से नामांकन के साथ होनी है. निर्वाचन आयोग ने नामांकन से संबंधित गाइड लाइन जारी कर दी है. सबसे अहम कि इस बार कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा और नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ अधिकतम तीन लोग ही कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. आयोग ने इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दे रखी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एक फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया में समस्त राजनीतिक पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपना दावा पेश करेंगे। इनके लिए शर्ते भी जारी कर दी गई हैं। आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन इस प्रकार हैनाम निर्देशन प्रपत्र प्ररूप 2 ख अधिकतम चार सेट में भरे जा सकते हैं।मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के एक प्रस्तावक होंगे।उम्मीदवार सहित तीन लोग ही नामांकन कक्ष के भीतर जाएंगे।रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के उम्मीदवार (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) और अन्य उम्मीदवारों के दस प्रस्तावक होंगे। उम्मीदवार किसी अन्य विधानसभा का मतदाता है तो निर्वाचक नामावली की प्रमाणित प्रति लगानी होगीराजनैतिक दल द्वारा खड़े किए जाने की दशा में फार्म ए एवं बी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को दोपहर तीन बजे तक दाखिल करना अनिवार्य होगा।


उम्मीदवार के अनुसूचित जाति व जनजाति होने की दशा में जाति प्रमाण पत्र देना होगाजमानत धनराशि दस हजार की ट्रेजरी चालान व अनुसूचित जाति व जनजाति होने की दशा में पांच हजार की जमानत राशिनामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले बैंक खाता खोला जाएगानिर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्तिव्यय मामलों के लिए अतिरिक्त एजेंटों की नियुक्ति प्रपत्रउम्मीदवार परिचय पत्रनिर्वाचन अभिकर्ता परिचय पत्र

निर्वाचन व्यय अभिकर्ता का परिचय पत्र

यहां होगा दाखिल होगा नामांकनविधानसभा नामांकन स्थलफाफामऊ एसीएम थर्ड न्यायालय कक्ष संख्या 10सोरांव एडीएम प्रशासन न्यायालय कक्ष संख्या 4प्रतापपुर एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय कक्ष संख्या 32हंडिया सीआरओ न्यायालय कक्ष संख्या 5मेजा एडीएम आपूर्ति न्यायालय कक्ष संख्या 36करछना एसीएम फस्र्ट न्यायालय कक्ष संख्या 8शहर पश्चिम एसडीएम सदर कोर्ट कक्ष संख्या 3शहर उत्तरी एडीएम सिटी कोर्ट कक्ष संख्या 5शहर दक्षिणी एसीएम टू कोर्ट कक्ष संख्या 9बारा नायब तहसीलदार उत्तरी सदर कोर्ट कक्ष संख्या 7कोरांव सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट कक्ष संख्या 6(विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की वजह से फूलपुर विधानसभा का नामांकन कक्ष में बदलाव हो रहा है)चुनाव कार्यक्रमअधिसूचना जारी होने की तिथि- एक फरवरीनामांकन दाखिल करने की अवधि- 1 फरवरी से 8 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक (6 फरवरी को अवकाश रहेगा)नामांकन पत्रों की जांच- 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से


नाम वापसी का अंतिम दिन- 11 फरवरी को दोपहर तीन बजे तक चुनाव चिंह का आवंटन- 11 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बादमतदान का दिन- 27 फरवरीमतगणना का दिन- 10 मार्चघोषित हुआ एमएलसी चुनाव कार्यक्रमइस बीच डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने शनिवार को इलाहाबाद-कौशांबी एमएलसी चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों जनपदों में आदर्श आचार संहिता 26 दिसंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्राविधान के अनुसार तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।यह रहा चुनाव कार्यक्रमनिर्वाचन अधिसूचना का दिनांक- 4 फरवरीनामांकन का अंतिम दिन- 11 फरवरीनामांकन पत्रों की जांच- 14 फरवरीनाम वापसी- 16 फरवरीमतदान का दिन- 3 मार्चमतदान का समय- सुबह 8 से शाम 4 बजे तकमतगणना- 12 मार्चनिर्वाचन पूर्ण करने का दिनांक- 15 मार्च से पहले

Posted By: Inextlive