जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथि घोषित होने से बढ़ी सरगर्मी23 से शुरू हो जाएगी नामांकन की प्रक्रिया तीन दिन होगा मौका


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की तिथि घोषित होने से कचहरी में सरगर्मी बढ़ गई है। बुधवार को कचहरी का माहौल बदला रहा। चुनाव को लेकर वकीलों में दिन भर चर्चाओं का दौर चला। इस बार अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। फिलहाल अध्यक्ष पद पर इस बार कितने दावेदार होते हैं, इसकी जानकारी नामांकन पत्र बिक्री के आखिरी दिन 22 सितंबर की शाम तक हो पाएगी।शुरू हो गयी लाबिंग
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव वकीलों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। अध्यक्ष पद के दावेदार साल भर अपना वोट बैंक मजबूत करते रहते हैं। ऐसे में चुनाव की डेट फिक्स होने से वकीलों में लाबिंग शुरू हो गई है। एक दूसरे को अपने खेमे में लाने के लिए दावेदारों के समर्थकों ने प्रयास शुरू कर दिया है। फिलहाल, चुनाव के लिए आज से नामांकन फार्म की बिक्री शुरू होगी। नामांकन फार्म की बिक्री के लिए दो दिन का समय दिया गया है। यानि नामांकन फार्म की बिक्री 21 और 22 सितंबर को होगी। 23, 25 और 26 सितंबर को नामांकन की डेट फिक्स की गई है।

Posted By: Inextlive