दो लोगों ने किया नामांकन 15 नामांकन पत्र खरीदे गये शनिवार को


प्रयागराज (ब्यूरो)। नामांकन के पांचवे दिन नामांकन करने वालों की तुलना में आवेदन पत्रों की खरीदारी करने वाले संभावित प्रत्याशियों की संख्या अधिक रही। समर्थकों संग प्रत्याशी कलेक्ट्रेट और तहसील पहुंचे। महापौर पद के लिए शनिवार को दो लोगों नामांकन किया। जबकि पार्षद पद पर 77 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल करके दावेदारी पक्की की। अचानक पांचवे दिन बढ़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था भी काफी सख्त रही। अब तक महापौर पद के लिए कुल 75 फार्मों की बिक्री हो चुकी है।

महापौर पद के दो पर्चे हुए दाखिल
निकाय चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ चुकी है। शनिवार को नामांकन पत्र खरीदने वालों की भीड़ काफी अधिक रही। महापौर पद के लिए कुल 15 नामांक पत्रों की खरीदारी हुई। डॉ। नीरज व शैलेंद्र प्रजापति के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। पार्षद पद के लिए 204 लोगों के जरिए नामांकन खरीदे गए। जबकि 77 लोगों ने पर्चा दाखिल। इसी तरह नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस पद के लिए एक पर्चा दाखिल किया गया। नगर पंचायतों में सदस्य पद के लिए 135 लोगों के जरिए नामांकन पत्रों की खरीदारी की गई। जबकि 83 सदस्य पद के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Posted By: Inextlive