बोले सीएचओ, भुगतान नहीं तो काम नहीं
प्रयागराज ब्यूरो । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दूसरे जिलों से आकर नौकरी कर रहे हैं। यहां प्रताडि़त किया जा रहा है। अप्रैल माह से पीबीआइ का भुगतान नहीं हुआ। इसका कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के लिए दूसरे स्थानों को भी जाना पड़ता है, उसका टीए / डीए अनुमोदित है। इसका बिल बाउचर जमा करने पर भी भुगतान नहीं होता। यह भी कहा कि मानदेय में हर साल पांच प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रविधान है, पिछले साल और वर्तमान वित्तीय वर्ष की वेतन वृद्धि नहीं की गई। आक्रोश जता रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें भुगतान नहीं हो जाता तब तक काम नहीं करेंगे। विनोद कुमार, नित्यम विश्वकर्मा, अनुरोध शर्मा, नेहा त्रिपाठी, काजल, प्रदीप त्यागी, प्रिया गुप्ता और सीएचओ नेहा ङ्क्षसह ने कहा कि जिस परिस्थिति में काम कराया जा रहा है कहीं से भी उचित नहीं है।