महोबा में क्लू तलाश रही पुलिस टीमैनी सेंट्रल जेल से फरार हुआ है कैदी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नैनी सेंट्रल जेल से फरार कैदी का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस की दो टीम महोबा में डेरा डाले हुए है। मगर वहां से भी कोई पाजीटिव इनपुट पुलिस को नहीं मिल पाया है। जबकि नैनी जेल में बंदियों से पूछताछ चल रही है। जेल अफसरों और पुलिस को शक है कि कैदी ने भागने के पहले किसी न किसी बंदी साथी से अपने प्लान के बारे में चर्चा जरुर की होगी। मगर अभी तक कोई ऐसी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है, जिससे वह फरार कैदी तक पहुंच सके।

ये है मामला
महोबा के रहने वाले कैदी कालीचरण को करीब दो माह पहले नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। बीस जुलाई की शाम को कैदी कालीचरण फरार हो गया। वह खेत में काम कर रहा था, इस दौरान अचानक उसने दौड़ लगानी शुरू कर दी। यह देखकर अन्य बंदी और जेल के सिपाही हैरान रह गए। सिपाहियों को उम्मीद नहीं थी कि वह दस फीट ऊंची दीवार फांद जाएगा। मगर कालीचरण दस फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकला।

चार सिपाही हो चुके हैं सस्पेंड
कैदी कालीचरण के भागने के मामले में चार सिपाही सस्पेंड हो चुके हैं। आरोप है कि सिपाही भाग रहे कैदी को पकड़ नहीं पाए। जिस पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

जेल में बंदिया से हो रही पूछताछ
कैदी के भागने के मामले में जेल में बंद कैदियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस और जेल अफसरों को आशंका है कि कैदी कालीचरण ने भागने के अपने प्लान के बारे में चर्चा जरुर की होगी। मगर अभी तक कोई ऐसी जानकारी कैदियों से जेल प्रशासन को नहीं मिल सकी है।

Posted By: Inextlive