सदन की बैठक में लिया गया निर्णय बदल गया कार्यकारिणी की बैठक का फैसला भौतिक सत्यापन के बाद गृहकर वसूलने का दिया गया आश्वासननगर निगम बढ़ा हुआ गृहकर इसी वित्तीय वर्ष से वसूलेगा. रविवार को हुई सदन की बैठक में जनता को इस मामले में राहत नहीं मिली. यहां तक कि दो दिन पहले कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय भी बदल गया. जिसमें कहा गया था कि बढ़ा हुआ गृहकर अगले वित्तीय वर्ष से वसूल किया जाएगा. हालांकि नगर निगम का कहना है कि जीआईएस सर्वे की कमियोंं को दूर करने के लिए इसका भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. इसके बाद ही बढ़ा हुआ गृहकर वसूलेंगे. इस मामले के विरोध में कुछ पार्षदों ने सदन में विरोध जरूर किया लेकिन उसका अधिक असर नही दिखा. अधिकारियों ने दूसरे निकायंों का उदाहरण देते हुए बढ़ा हुआ गृहकर इसी वित्तीय वर्ष से लागू कर दिया. विरोध दर्ज कराने वालों में आनंद ङ्क्षघल्डियल कमलेश ङ्क्षसह अशोक ङ्क्षसह आकाश सोनकर आदि शामिल रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में दशहरा और दुर्गापूजा व दीपावली को देखते हुए पार्षदों ने सड़कों और स्ट्रीट लाइट को सुधारने की मांग जोर शोर से उठाई। उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों पर स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर मेयर ने रामलीला और दुर्गा पूजा वाले एरिया में दो दिनों के भीतर सड़कों की पैङ्क्षचग और स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का निर्देश चीफ इंजीनियर को दिया। दोबारा संपूर्ण भवनों को ओटीएस का लाभ देने लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। मुख्यकर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में आवासीय और सरकारी भवनों को ओटीएस की सुविधा दी गई थी। सदन में बताया गया कि इस बार ओटीएस को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है उसमें आवासीय, व्यावसायिक और सरकारी तीनों कैटेगरी के भवन स्वामियों को इसका लाभ मिलेगा। इनको मिला गृहकर और जलकर से छुटकारा


नगर निगम बलिदानियों के परिजनों से अब जलकर और गृहकर नहीं वसूलेगा। सदन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेयर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस छूट के अलावा बलिदानियों के घर तक जाने वाली सड़कों और गलियों को प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किया जाएगा। महापौर ने बताया कि इस सुविधा के लिए बलिदानियों के घर वालों को नगर निगम या फिर अपने क्षेत्रीय पार्षद को इसकी जानकारी देनी होगी। मेयर ने बताया कि बलिदानियों के सम्मान में उनके नाम से सड़कों का नामकरण किया जाएगा। सदन की बैठक के दौरान नवरात्र, दशहरा और दीपावली के पहले सड़कों के बेहतर करने, स्ट्रीट लाइट को सुधारने और सफाई व्यवस्था चौकस करने, ओटीएस योजना पूरी तरह से लागू किए जाने का संकल्प पास किया गया। उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पार्षदों को इसको लेकर बधाई दी। इसके अललावा सदन की बैठक में भारती भवन का गृहकर 550 रुपये ही लिया जाएगा। यह निर्णय सर्व सम्मति से सदन में पास हो गया। बताया गया कि प्राचीन धरोहर होने की वजह से भारती भवन को छूट दी जा रही है। सदन में हुए प्रमुख निर्णयमार्ग सूचक पर बैनर पोस्टर लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाईशहीदों के नाम से होगा सड़कों का नामकरणएक माह में नामकरण वाले चौराहों,फ्लाइ ओवर और सड़कों पर लगेगा उनके नाम का बोर्डनवरात्र में दो पालियों में होगी शहर की सफाई15 दिनों में स्ट्रीट लाइट न सुधरने पर होगी सख्त कार्रवाईसीवर लीकेज की समस्या को जल्द किया जाएगा समाप्तजर्जर सड़कों को जल्द ठीक किया जाएगा पंडित बालकृष्ण भट्ट के नाम से सड़क का नामकरण करने का प्रस्ताव आया

चकजीरो रोड में एक सड़क को प्रदीप ङ्क्षसह के नाम से करने पर चर्चा हुईओटीएस योजना सभी भवनों के लिए पूरी तरह से लागू किया जाएगा

वर्जनजल्द से जल्द त्योहार से पहले सड़कों और स्ट्रीट लाइट में सुधार किया जाएगा। यह सदन नवरात्र, दशहरा और दीपावली, छठपूजा को लेकर बुलाई गई थी। ओटीएस की सुविधा दोबारा शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। शासन को इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी। अभिलाषा गुप्ता, मेयर

Posted By: Inextlive