18 से 44 साल के एजग्रुप में ऑनलाइन बुक नहीं हो रहा है स्लॉट

कोविन पोर्टल पर दिखा रहा है खाली स्लॉट, फिर भी आ रही है दिक्कत

सरकार ने कोरोन वैक्सीनेशन में 45 साल से अधिक एजग्रुप वालों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की सुविधा दे दी है, लेकिन 18 से 44 साल के युवाओं के लिए अभी दिक्कत बनी हुई है। उनको टीकाकरण के लिए स्लॉट नही मिल पा रहा है। लोगों का आरोप है कि जान बूझकर पोर्टल पर नो वैकेंट शो हो रहा है। असलियत में इतने लोग वैक्सीन लगवाने सेंटर पर नही पहुंच रहे हैं। स्पेशल कैंप में भी स्लॉट फुल दिखाया जा रहा है। यहां पर भी पब्लिक को बगैर स्लॉट वापस लौटाया जा रहा है।

शहर में ढूंढते रह जाओगे स्लॉट

सबसे ज्यादा क्राइसिस शहर के सेंटर्स में बनी हुई है। यहां पर एक भी जगह रविवार तक खाली स्लॉट नहीं है। गांव के सेंटर्स पर फ्री स्लॉट दिखाई पड़ रहे हैं। यह भी सच है कि शहर का व्यक्ति गांव वैक्सीन लगवाने नही जाएगा और गांव में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या काफी कम है। शहर में एमएलएन मेडिकल कॉलेज, रेलवे, डफरिन, काल्विन, एमडीआई, टीबी स्रपू, रेलवे, दारागंज, जीवन ज्योति, एसआरएन, टीबी और शंभूनाथ हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन यहां पर फिलहाल खाली स्लॉट उपलब्ध नही है। मेजा, कोडि़हार, प्रतापपुर, शंकरगढ़, कौंधियारा, सोरांव, जसरा सीएचसी में 18 से 44 एजग्रुप का वैक्सीनेशन स्लॉट खाली दिखा रहा है।

दिख रहा है लेकिन बुक नही हो रहा

सरकार की ओर से लगाए जा रहे स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप में भी यही कहानी बनी हुई है। कोविन पोर्टल में महिला और अभिभावक स्पेशल कैंप पूरी तरह से भरे हुए नजर आ रहे हैं। इनमें भी खाली स्लॉट उपलब्ध नही है। अभिभावक स्पेशल डीपी ग‌र्ल्स कॉलेज में दो स्लॉट दिख रहे हैं लेकिन लोगों की शिकायत है कि बुक नही हो रहे हैं।

फैक्ट फाइल

प्रयागराज में कुल वैक्सीनेशन साइट- 114

अब तक हुआ वैक्सीनेशन- 718352

वैक्सीनेशन कटैगरी मेल- 358673

फीमेल कैटेगरी- 236728

अब तक लगी कोविशील्ड- 633839

अब तक लगी को वैक्सीन- 84513

एज वाइज वैक्सीनेशन

60 साल से अधिक- 234047

45 साल से अधिक- 183768

18 से 44 साल- 277433

पोर्टल पर स्लॉट खाली भी दिख रहा है तो वह बुक नही हो रहा है। इस तकनीकी खामी को भी दूर नहीं किया जा रहा है। अगर किसी अधिकारी से पूछो तो सही जवाब नहीं देते हैं।

मो। जैद

18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगवाना मुश्किल हो गया है। संडे को ही सभी साइट एक सप्ताह के लिए बुक हो रही है। इतनी जल्दी बुकिंग कैसे होती है यह सोचने की बात है। कही दाल में कुछ काला जरूर है।

किशन सुमानी

18 से 44 साल के लेागों का रजिस्ट्रेशन भी ऑन स्पाट कर दिया जाना चाहिए। इससे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भटकना नहीं होगा।

दीपक कठारिया

सरकार का आदेश है कि बिना स्लॉट बुक किए 18 से 44 एजग्रुप में वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। इसलिए लोगों को लौटाया जा रहा है। जिनको लगवाना है वह लगातार ट्राई करते रहे।

तीरथ लाल

वैक्सीनेशन प्रभारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive