वैक्सीनेशन से न छूटने पाए कोई व्यक्ति- डीएम
प्रयागराज (बयूरो)। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता में कमी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्लेमों का समय से निस्तारण करते हुए किसानों को जल्द से जल्द अनुमन्य बीमें की राशि दिलायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या कम है, वहां पर कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत लोगो का वैक्सीनेशन करायें। डीएम ने ठण्ड के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में समुचित व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए है। उन्होंने गौशालाओं में पानी निकासी की उचित व्यवस्था कराने के लिए कहा है। इसी माह पूरा करें इयर टैगिंग
डीएम ने ईयर टैगिंग के कार्य को नवम्बर माह तक पूरा कराये जाने के लिए कहा है। लक्ष्य पूरा न पाये जाने पर कौशल विकास केन्द्र के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बिना जानकारी दिए बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएचओ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।