यहां पाट दिए हैं नाला कोई नहीं देखने वाला
प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम के सख्त आदेश हैं कि नाला या नाली में गोबर नहीं डाला जायेगा। यहां नगर निगम का आदेश धूल फांक रहा है। गोबर गली के पास कुछ लोग मवेशियों को पाल रखे हैं। जिनके द्वारा मवेशियों का गोबर को पानी के फोर्स से नाली में ही बहाया जाता है। इससे नाला और भी जाम हो गया है। जिस जगह पर पर यह नाला खुला हुआ है वहां जगह-जगह लोग मिट्टी डालकर रास्ता बना लिए हैं। नाले में पॉलीथिन और कचरे का ढेर लगा हुआ है। नाले की कंडीशन से यह पता चलता है कि कभी इसकी सफाई की ही नहीं गई। लोकल लोगों की मानें तो यह नाल सूरज कुण्ड चौकी से शुरू होकर फायर ब्रिगेड चौराहे से गोबर गली होते हुए मुख्य नाला में मिलता है। सफाई नहीं होने व जगह-जगह पाठ दिए जाने से लोगों के घरों का भी पानी इस नाले से नहीं निकल पा रहा है।
सूरज कुंड चौकी से होते हुए यह नाला फायर ब्रिगेड चौराहे से गोबर गली होते हुए मुख्य नाले में मिलता है। इस नाले को कई जगह मिट्टी डालकर पाट दिया गया है। जिसकी वजह से बारिश का क्या? लोगों के घरों का भी पानी नहीं निकल पा रहा।रमेश कुमार, फायर ब्रिगेड चौराहा
इस नाला की सफाई के लिए हम खुद कई बार शिकायत कर चुके हैं। सफाई न होने से जल निकासी की समस्या तो है ही, मच्छर भी लोगों का जीना दुश्वार कर दिए हैं। नाले की कंडीशन यह है कि इससे लोगों के घरों का पानी नहीं निकल पा रहा। ऐसे में बारिश का पानी क्या निकलेगा।
रूपेश चंद्र, फायर ब्रिगेड चौराहा
सगीर अहमद, फायर ब्रिगेड चौराहा इस नाला की सफाई को लेकर हम कई बार नगर निगम में मौखिक व लिखित शिकायत कर चुके हैं। आज तक नाले की सफाई को लेकर ध्यान नहीं दिया गया। नाले को जगह-जगह पाट दिया गया है।
अवधेश राय, अधिवक्ता, फायर ब्रिगेड चौराहा