मोहर्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को हुई बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि संवदेनशील स्थलों का विशेष रूप से भ्रमण करते हुए वहां पर सतत् निगरानी बनाये रखी जाये. डीएम ने ताजिया निकलने वाले मार्गों का विशेष रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं को जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायतराज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसी नई परम्परा की शुरूआत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को त्यौहार रजिस्टर का नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एसपीगंगापार एवं यमुनापार, एसपी सिटी, अपर डीएम नगर, प्रशासन सहित सभी उपडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive