कोरोना संक्रमितों को एसबीआई दे रहा है पर्सनल लोन

यूनिक कोलेटरल फ्री लोन स्कीम होने के बावजूद नही मिल रहे लाभार्थी

अगर आप एक से 15 जुलाई के बीच कोरोना पाजिटिव हुए हैं और इस दरमियान की पाजिटिव रिपोर्ट आपके पास मौजूद है तो एसबीआई आपको 5 लाख रुपए का पर्सनल लोन देगा। जिसे एसबीआई कवच का नाम दिया गया है। यह एक यूनिक कोलेटरल फ्री लोन स्कीम है और इसमें कोरोना से जुड़े इलाज के लिए सस्ती दर पर लोन लिया जा सकता है। बावजूद इसके बैंक को लाभार्थी नही मिल रहे हैं।

पहले एक अप्रैल थी मियाद

इस स्कीम में पहले एक अप्रैल के बाद पाजिटिव हुए लोगों को पर्सनल लोन देने का निर्णय लिया गया था। इत्तेफाक ही कहेंगे कि आकर्षक योजना होने के बावजूद लाभार्थी नहीं मिले। एग्जाम्पल के तौर पर त्रिवेणी ब्रांच में महज 15 लोगों ने ही योजना के लिए आवेदन किया है। 30 जून के बाद एसबीआई ने इस योजना में नियम में बदलाव किया है और टाइम लिमिट 1 से 15 जुलाई के बीच कर दी है।

नियम और शर्तो से दूर हो गए लोग

निश्चित तौर पर स्कीम बेहतर है और इसमें कोविड मरीज को अपने और परिवार के इलाज के लिए 25 हजार से 5 लाख रुपए तक पर्सनल लोन बैंक दे रहा है। लेकिन नियम और शर्तो के चलते लाभार्थी इसका लाभ नही ले पा रहे हैं। इसमें नान सैलरीड एकाउंट होल्डर को माह में कम से कम 15 हजार ट्रांजेक्शन की शर्त रखी गई है। इससे कई लाभार्थी बाहर हो गए हैं। उन्होंने बैंक से इस शर्त को हटाने की मांग की है। सैलरीड एकाउंट वालों को भी आसानी से यह लोन मिल रहा है। इस स्कीम में सबसे सस्ता 8.5 फीसदी पर 60 आसान किस्तों में पैसा वापस करना होगा। इसमें तीन माह का मारेटोरियम भी शामिल किया गया है।

इस पर भी दीजिए ध्यान

- इस लोन के लिए एसबीआई ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा योनो के जरिए भी प्री अप्रूव्ड हो सकता है।

- इस स्कीम में ग्राहकों को एसबीआई जीरो प्रोसेसिंग पर लोन दे रहा है। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों के लिए प्री क्लोजर और प्री पेमेंट पेनल्टी भी खत्म कर दी है।

- ग्राहक यह लोन अपनी एलिजिबिलिटी के आधार पर ले सकते हैं। पहले से कोई लोन है तो यह उसके अलावा होगा।

- कस्टमर या परिवार के सदस्य जिनके लिए यह लोन चाहिए, उनकी कोविड पाजिटिव रिपोर्ट लगेगी। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए बैंक में कोई कोलेटरल की जरूरत नही है। यह एक टर्म लोन है।

स्कीम बेहतर है फिर भी हमें इसके लिए आवेदन कम मिल रहे हैं। अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच की कोविड रिपोर्ट लगानी होगी। स्कीम के लिए हमारी ओर से ग्राहकों को फोन लगाए जा रहे हैं।

अंकिता भार्गव, चीफ मैनेजर, एसबीआई त्रिवेणी शाखा प्रयागराज

Posted By: Inextlive