बार एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बार बार इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करना खतरनाक हो सकता है. एल्डर्स कमेटी द्वारा बुधवार को आयोजित आवश्यक बैठक में प्रत्याशियों को एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कहा गया है कि बार-बार चेतावनी पर भी कोर्ट गलियारे खासकर विशेषकर कोर्ट 18 के पीछे अनावश्यक रूप से प्रत्याशी हैंडबिल व पम्फलेट बांट रहे हैं। उनके द्वारा नारेबाजी किए जाने से कोर्ट की कार्यवाही में निरंतर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जो कि न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।सूची से बाहर हो जाएगा नामकमेटी का कहना है कि प्रत्याशियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा। अगर नही माने तो निगरानी समिति को कठोर कार्यवाही करने पर बाध्य होना पड़ेगा। इसके बाद भी यही प्रत्याशियों द्वारा खुद को नही रोका जाता है तो सूची से उनका नाम डिलीट कर दिया जाएगा। बैठक में यह जानकारी सहायक चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह, शैलेंद्र सिंह राठौर, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से उपलब्ध कराई।

Posted By: Inextlive