आज रात से भारी वाहनों की सिटी में नो इंट्री
महाशिवरात्रि पर संभावित भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू, 12 तक रहेगा प्रभावी
PRAYAGRAJ: महाशिवरात्रि पर माघ मेला क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए नौ मार्च की रात 12 बजे से ही रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। जगह-जगह नो इंट्री प्वाइंट भी चिन्हित किए गए हैं। हर प्वाइंट पर व रूट एवं चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात होंगे। डायवर्जन तोड़ने पर इनके जरिए वाहन व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि यह आदेश 12 मार्च तक लागू प्रभावी रहेंगे। यहां बनाए गए हैं नो इंट्री प्वाइंट शहर की सीमा से लेकर अंदर तक कुल नौ जगह नो इंट्री प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। इनमें पुलिस चौकी बम्हरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाई पास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, घूरपुर थाना गेट शामिल हैं। यहां रोके जाएंगे कामर्शियल वाहनरीवां मार्ग से जिले में आने वाले भारी कामर्शियल वाहन को घूरपुर गौहनिया से ही रोक दिया जाएगा
मीरजापुर मार्ग से आने वाले इन भारी व कामर्शियल वाहनों को रामपुर तिराहे थाना औद्योगिक क्षेत्र से रोके जाएंगे वाराणसी रूट से आने वाले इन वाहनों को हबूसा तिराहा थाना सरायइनायत से इंट्री नहीं मिलेगीजौनपुर मार्ग से आने वाले भारी व कामर्शियल वाहनों को थाना सरायइनायत के हबूसा तिराहा से ही रोका जाएगा
प्रतापगढ़ मार्ग से शहर से की तरफ आने वाले इन वाहन सोरांव बाईपास पर रोके जाएंगे लखनऊ रूट से आने वाले इन वाहनों को नवाबगंज बाईपास से शहर की तरफ आने से रोका जाएगा महा शिवरात्रि स्नान पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में भीड़ अधिक होने की संभावना है। यह देखते हुए पहले से ही रूट डायवर्जन व नो इंट्री प्वाइंट निर्धारित कर दिए गए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत न हो। अखिलेश भदौरिया एसपी ट्रैफिक