अमावस्या पर प्रयागराज संगम स्टेशन पर यात्रियों को नो इंट्री
प्रयागराज (ब्यूरो)। मौनी अमावस्या स्नान पर्व प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को कुंभ मेले की तर्ज पर एक दिन के लिए बंद रखने की तैयारी की गई है। इसे लेकर रेलवे प्रशासन में भी उहापोह की स्थिति है। क्योंकि यहां से वर्तमान समय में 15 जोड़ी ट्रेनें संचालित हैं। अमावस्या पर स्टेशन बंद होता है तो प्रयाग जंक्शन पर यात्रियों का लोड बढ़ जाएगा। एडीआरएम लखनऊ मंडल अश्वनी श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि अमावस्या पर प्रयागराज संगम से ट्रेनों का तो संचालन होगा, लेकिन उसमें सफर के लिए यात्रियों को प्रयाग जंक्शन जाना होगा। दूसरी ओर स्नान पर्व में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन के दो रेक भी मंगवा लिए गए हैं। यहां से अमावस्या के मौके पर अयोध्या और लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। रामबाग से भी दो मेला स्पेशल 21 जनवरी को बनारस से चलाई जाएगी। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढऩे पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर एवं कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं।
पत्थर गिरजा से चलेंगी कानपुर की बसें
उधर यूपी रोडवेज ने भी अमावस्या के मौके पर कानपुर रूट की बसें पत्थर गिरजा से चलाने की तैयारी की है। इसके अलावा वाराणसी और गोरखपुर रूट की बसों का संचालन रोडवेज ने झूंसी स्थित अस्थायी बस स्टेशन से चलाने की बात कही है। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी का कहना है कि अगर शास्त्री पुल पर बसों की आवाजाही बंद नहीं होती है तभी वाराणसी-गोरखपुर रूट की बसें सिविल लाइंस से चलेंगी। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर, बांदा रूट की बसें अमावस्या पर नैनी स्थित लेप्रेसी चौराहे से संचालित करने की तैयारी की गई है।
अमावस्या के मौके पर वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज के लिए शुक्रवार को दो स्पेशल ट्रेन चलेगी। झांसी से पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 01891 सुबह 9:15 बजे एवं दूसरी स्पेशल ट्रेन संख्या 01893 शाम सात बजे चलेगी। यहां पहली ट्रेन 20 जनवरी की शाम 5:50 बजे एवं दूसरी स्पेशल 21 जनवरी की सुबह 4:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी।