परंपरा में बदलाव नहीं, शान से निकलेंगी झांकियां
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को मेला कमेटियों के साथ बैठक कर उनसे बेहतर मेले के आयोजन को लेकर सुझाव मांगे। मौके पर मेला समितियों ने ढीले एवं जर्जर विद्युत तारों, साफ-सफाई एवं मार्गों को ठीक कराये जाने की मांग की। डीएम ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को दधिकांदों मेला लगने वाले स्थानों तथा मार्गों पर ढीले एवं जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने एडीएम सिटी और एसपी सिटी को मेला वाले क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। कहाकि सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम को साफ-सफाई, पीने के पानी, स्ट्रीट लाइटों एवं मार्गों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। सीएमओ को एंबुलेंस की व्यवस्था कराने को कहा है। अग्निशमन विभाग को मेला वाले स्थलों पर अग्निशमन की गाडिय़ों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। डीएम ने दधिकांदों मेला आयोजन समितियों को अपने वालंटियर नियुक्त करने तथा उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने के आदेश दिए। एसएसपी शैलेष कुमार पांडे ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। बैठक में राजापुर दधिकांदो समिति के महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, सुलेम सराय कमेटी के अध्यक्ष धर्मचंद्र जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रयागराज की शान है मेला
एमएलसी डॉॅ केपी श्रीवास्तव ने कहा कि वह दधिकांदो मेले के साथ हैं। यह प्रयागराज की शान हैं। आजादी के आन्दोलन में दधीकांदो मेला कमेटियों ने पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि चांदपुर सलोरी, सुलेम सराय, तेलियर गन्ज, राजापुर, कीडगंज का मेला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बता दें कि मेले के सकुशल और भव्य आयोजन के लिए उन्होंने शासन को पत्र भी लिखा था।
प्रण विजय सिंह
अध्यक्ष, प्राचीन श्री दधिकांदो कमेटी कीडगंज