सात दिन दिन बीते, नही आया जवाब
मासूम की मौत के मामले में यूनाइटेड मेडिसिटी और चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के जवाब देने की मियाद खत्म
करेंहदा गांव की तीन साल की खुशी मिश्रा की मौत के मामले में सात दिन बीतने के बावजूद यूनाइटैड मेडिसिटी और चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य विभाग को जवाब नही दिया है। सीएमओ की ओर से दोनों को गुरुवार को रिमाइंडर जारी किया जा सकता है। बता दें कि दोनों हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही और जिम्मेदारी का पालन नही करने का आरोप लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों हॉस्पिटल को दस मार्च को पत्र जारी कर जवाब मांगा गया था। क्या था मामलामासूम की मौत के बाद परिजनों का आरोप था कि यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल ने मुंह मांगी रकम नही मिलने पर खुशी का आपरेशन करन के बाद उसका पेट खुला छोड़ दिया और बिना टांका लगाए उसे चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां भी उसे उचित इलाज नही मिला। बच्ची की मौत के बाद डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने सीएमओ और एडीएम की समिति बनाकर जांच के आदेश दिए। जिसमें यूनाइटेड मेडिसिटी पर इलाज में लापरवाह सिद्ध होने पर स्पष्टीकरण सात दिन में तलब किया गया। जिसमें कहा गया कि उचित जवाब नही देन पर उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को पाया गया कि यहां से परिजन बच्ची को ले गए और किसी ने उन्हे नही रोका। इसके बाद यूनाइटेड मेडिसिटी के गेट पर बच्ची की जान चली गई। इस पर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के दोषी स्टाफ पर कार्रवाई कर इसकी जानकारी सात दिन में मांगी गई थी। जिसका कोई जवाब बुधवार तक स्वास्थ्य विभाग तक नही पहुंचा था।
अभी मेरे पास कोई जवाब नहीं आया है। एक दो दिन वेट करने के बाद उनको रिमाइंडर जारी किया जाएगा। डॉ। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के स्टाफ का बयान लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई कर सीएमओ को अवगत कराया जाएगा। प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज हमने अपनी इंटनरल कमेटी भी सेटअप की थी। उसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को जवाब भेजा गया है जो कल उनको जल्द मिल जाएगा। डॉ। प्रमोद कुमार, सीएमओ, यूनाइटेड मेडिसिटी