ठंड के मौसम में रैन बसेरे गर्मी के साथ लोगों को सुकून का अहसास भी कराएंगे. उनकी व्यवस्था को लेकर नगर निगम में बुधवार को नगर आयुक्त कैंप कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि रैनबसेरों की समुचित साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाय तथा पुराने/खराब चादर एवं कम्बलों के स्थान पर नया चादर एव कम्बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इसके अलावा रैन बसेरों के लिए अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता सहित अपर नगर आयुक्त या परियोजना अधिकारी डूडा को नोडल नामित करने के निर्देश दिए गए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैठक में बताया गया कि कम्युनिटी किचन स्थापित करते हुए रैनबसेरों में आने वालों को एक न्यूनतम राशि निर्धारित करते हुए भोजन दिया जाय, साथ ही टिफिन सर्विस भी चालू करायी जाए। इसके बाद नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने अधिकारियों के साथ पत्थर गिरजाघर, लोहिया मार्ग, हिन्दू हॉस्टल चौराहे के पास स्थित अस्थायी आश्रृय गृह, हैजा अस्पताल परिसर स्थित स्थायी रैनबसेरा, यमुना बैंक रोड स्थित रैनबसेरा तथा बाघम्बरी गद्दी बीएसएनएल आफिस के पास रैनबसेरों का निरीक्षण किया। कहा कि प्रत्येक दशा में 03 दिन में गद्दे पर बिछाई गयी चादर बदलवाने तथा आश्रृय गृह के बाहर डस्टबिन भी रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। अस्थायी आश्रृय गृहों में आने वाली महिलाओं एवं बच्चों के लिए बेबी केयर की सुविधा के साथ दैनिक समाचार पत्र कुछ किताबें रखवाई जाय और शौचालाय की व्यवस्था न हो तो मोबाइल टायलेट एवं पानी के टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।


कुशल संचालन के लिए तैनाती

अस्थायी आश्रृय गृहों में कुशल संचालन के लिए एक व्यक्ति तैनात किया जाएगा। आश्रय गृहों के केयर टेकर से इन व्यवस्थाओं के सम्बन्घ में प्रतिदिन नियमित रूप से जीपीएस फोटो व वीडियो आदि प्राप्त कर उसे प्रेषित किया जाएगा। जिससे इनकी मानीटरिंग की जा सके। सभी रैन बसेरों के बाहर सम्बन्धित अधिकारी, अवर अभियन्ता, केयरटेकर का नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive