अपर नगर आयुक्त से मिले व्यापारियों को मिला जल्द इंसाफ का आश्वासन तब तक परेशान नहीं करने के निर्देशमनमाना लिए जा रहे किराए को भी अधिकारी करेंगे निर्धारित व्यापरियों को बंधी उम्मीद

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नाइट मार्केट में व्यापारियों द्वारा किए जा रहे संघर्ष को अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने संज्ञान लिया है। शनिवार को उनसे मिलकर व्यापारियों ने प्रताडऩा व मनमानी से निजात दिलाने की मांग की। समस्या को सुनने के बाद उनके जरिए तत्काल जरिए फोन स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों को तलब किया गया। बुलाए गए नाइट मार्केट देख रहे स्मार्ट सिटी के अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में प्राप्त शिकायत पर मांगी गई जांच रिपोर्ट को देखने के बाद किसी निर्णय के होने तक व्यापारियों को डिस्टर्ब नहीं करने की वह हिदायत दिए।

व्यापारियों का संघर्ष जारी
सिविल लाइंस कंपनी बाग के सामने स्थित नाइट मार्केट के व्यापारी पिछले कई दिनों से परेशान हैं। व्यापारियों के आरोप हैं कि मार्केट संचालकों के द्वारा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। दुकानें हटाने की धमकियां दी जा रही हैं। इतना ही नहीं, एक दुकानदार के साथ पिछले दिनों मारपीट भी हुई थी। इस घटना की रिपोर्ट तक दर्ज कराई गई। मनमाने तरीके से यहां दुकान लगाने वाले व्यापारियों से किराया वसूला जा रहा है। फुटपाथ पर लगने वाली इस मार्केट के दुकानदारों से लिए जाने वाले किराए निर्धारित नहीं है। संचालक द्वारा किसी से बीस तो किसी से 25 हजार और किसी दुकान से 16 हजार रुपये ही लिए जा रहे हैं।

लिया जा रहा अलग-अलग किराया
मार्केट में एक ही साइज व दुकान के अलग-अलग किराया लिया जा रहा है। लिए जाने वाले किराए की कोई रसीद तक उन्हें नहीं मिल रही। ऊपर से मनमानी तरीके से किराए लेने की बात करने पर व्यापारियों से सुबूत व साक्ष्य मांगे जा रहे हैं। व्यापारियों से किराया के अतिरिक्त जीएसटी भी ली जा रही है। इस जीएसटी के पैसे भी उन्हें कोई रसीद नहीं मिल रही। इस मनमानी से तंग बगावत पर उतरने व्यापारी पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। शनिवार को आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में नाइट मार्केट के व्यापारी अपर नगर आयुक्त से मिले। व्यापारियों की शिकायत व समस्या सुनने के बाद नाइट मार्केट बसाने वाली स्मार्ट सिटी के अफसरों को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। प्रदेश महामंत्री व व्यापारियों ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने कहा है कि पूर्व में मांगी गई रिपोर्ट देखने व अगले निर्देश पर नाइट मार्केट से पुराने कोई दुकानदार हटाए नहीं जाएंगे। स्मार्ट सिटी यह तय करे कि किसी भी व्यापारी को तब तक परेशान नहीं किया जाय। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि दुकानों का एक किराया भी वह निर्धारित करेंगे। इसके लिए कुछ दिनों का वक्त उन्हें चाहिए। नगर आयुक्त के आश्वासन से संतुष्ट व्यापारी वापस लौट गए। मिलने के लिए पहुंचने वालों में नाइट मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष अर्पित मिश्र, महामंत्री नितेश रंजन, सचिव रेहान, कोषाध्यक्ष अंकुश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी शुभम भारती आदि शामिल रहे।

पूर्व में की गई शिकायत पर स्मार्ट सिटी से अफसरों के द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। प्राप्त रिपोर्ट अभी वह देख नहीं सकेंगे। उसे देखने के लिए अपर नगर आयुक्त ने वक्त मांगा है। तब तक व्यापारियों को परेशान नहीं करने के निर्देश स्मार्ट सिटी के अफसरों को उन्होंने दिए हैं।
रविशंकर द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन/सदस्य टीवीसी कमेटी

Posted By: Inextlive