डिफेंस के जिम्मे एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग
प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ के दृष्टिगत बमरौली एयरपोर्ट का विस्तार कराया जा रहा है। इस पर लगभग 250 करोड़ रुपये केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खर्च कर रही है। इसके तहत टर्मिनल और एप्रेन का विस्तार हो रहा है। साथ ही एयरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।कुंभ के बढ़ेगा फ्लाइट्स का मूवमेंट
एयरपोर्ट पर अभी लगभग 12 फ्लाइट की रोज लैंडिंग हो पा रही है, जबकि महाकुंभ के दौरान इस एयरपोर्ट पर 30 से 35 विमानों की लैंडिंग होने की उम्मीद है। कई फ्लाइट रात में भी लैंड होंगी। इसके लिए तैयारी तेज हो गई है। अभी यहां नाइट लैंडिंग की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए एयरफोर्स की ओर से हरी झंडी नहीं मिल रही है। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा विभाग के निदेशक पुष्पेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है। वह मंगलवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस, एयरपोर्ट एथारिटी व एयरफोर्स के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्र सिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए एयर कनेक्टविटी भी आवश्यक है, जिसके तहत यह कवायद की जा रही है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए चल रहे कार्यों की शनिवार को समीक्षा भी हुई थी, जिसमें यह निर्देश दिए गए थे कि तय समय पर कार्य पूरे कराने होंगे।