न्यू इयर का ग्रैंड वेलकम करने के लिए यूथ 31 की रात फुल मूड में था. प्रोटोकाल तोड़कर पार्टी की. ड्रिंक के साथ डांस और फ्रेंडस की सर्किल एंज्वॉय की. घर की तरफ निकले तो वक्त की सुई वर्ष के पन्ने को पलट चुकी थी. पुलिस सड़क पर थी. एडीजी जोन प्रेम प्रकाश टीम को लीड कर रहे थे. उनके साथ डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एसपी सिटी दिनेश सिंह सीओ सिविल लाइंस संतोष कुमार सिंह और फोर्स थी. कंपाने वाली सर्द रात के बीच कोहरे की टपकती रही बूंद के बीच हुई चेकिंग में दो दर्जन के करीब युवा और लगभग नौ युवतियां पकड़ी गईं. एक दो को छोड़ सभी नशे में मिले. छूटने के लिए वे नाना प्रकार के बहाने पुलिस से बताते रहे और पुलिस सभी को थाने भेजती रही. इस तरह जश्न भरी रात सभी को थाने में रहने का जख्म दे गई. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की नजर से आप भी देखिए इस पूरी रोमांचक चेकिंग का दृश्य.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शुक्रवार की रात करीब 11 बज रहे थे, अधिकारी फोर्स के साथ सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर अड्डा जमा दिए
जवान चारों तरफ बैरियर लगाकर रोड पर चेकिंग शुरू कर दिए, इससे गुजरने वाले हर शख्स की गाडिय़ां रोकी जाने लगी
पानी टंकी साइड से आई एक कार रोकी गई तो उसके अंदर तीन नशे में धुत युवा मिला मिले, सभी को गाड़ी से उतारा गया
पुलिस की चेकिंग देख सभी को कंपाने वाली ठंड के बीच पसीना आ गया, बचने के लिए बताया मार्केट से घर जा रहे हैं
इतनी रात को कौन सी मार्केट खुली है, अफसरों के इस सवाल पर वे निरुत्तर रहे। कभी मां बीमार है तो कभी दुकान है का राग अलापने लगे
लग्जरी कार में चार छरहरी बदन वाले युवा मिले, जवानों ने बताया कि सर ड्रिंक कर रखे हैं तो एडीजी पूछताछ शुरू कर दिए
एडीजी के पूछने पर जवाब दिए क्रिकेट खेलकर आ रहे हैं। यह सुनते ही फोर्स और अफसर चौंक से गए।
इतनी रात में क्रिकेट कौन खेलता है और कहां चल रहा के सवाल पर बताए नाइट टूर्नामेंट प्रतापगढ़ मेला ग्राउंड में हो रहा
वह खुद को करेली का निवासी बताए, अफसर उनसे बैट, विकेट आदि दिखाने को कहे तो सभी पसीना पसीना हो गए
बाद में डांट डपट कर उन्हें छोड़ दिया गया, इतने तेज रफ्तार आ रही एक कार चालक भागने लगा तो पुलिस पीछा कर ली
रात करीब बारह बज चुके थे चौराहे पर तीन बाइक सवार पकड़े गए, अफसर रात में घूमने का कारण पूछते तो जोश ठंडा पड़ गया
यह भी नशे में ही थे, पहले बताए कि मां की दवा लेने गए थे इस पर बात नहीं बनी तो रिश्तेदारी से आ रहे जैसे बहाने बताने लगे
एक लग्जरी कार में करीब छह युवतियों को बैठाकर जा रहे शख्स को घेर कर पुलिस द्वारा रोका गया
कार में सवार चालक से लेकर सभी युवतियां छानबीन के दौरान नशे में मिली, पता चला कि वे सभी हॉस्टल की छात्राएं हैं
एडीजी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी द्वारा उन्हें थाने ले जाया गया, छुड़ाने पहुंचे बाउंसर व तीन और युवतियों को रात भर पुलिस महिला थाने पर बैठाए रही
करीब दो दर्जन युवक व नौ युवतियां सारी रात थाने में बैठाई गईं, नए वर्ष की सुबह होते ही सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया

फालोवर की रोड पर हुई परेड
नशे में धुत बाइक सवार एक शख्स को पीछे बैठाए चला जा था। जवान उसे रोककर एडीजी के पास ले गए। पूछताछ में वह खुद को पुलिस विभाग का फालोवर बताया। फटकारते हुए एडीजी पहले उससे सावधान विश्राम कराए। इसके बाद कड़क आवाज में बोले पीछे मुड़ दौड़ लगा। आवाज सुनते ही फालोवर नान स्टाफ दौड़ लने लगा। एक दूसरे चौराहे पर पहुंच कर वापस आया तो एडीजी ने निर्देश दिया, तेज दौड़ बाइक पकड़ और जा। यह सुनते ही वह भागा और बाइक लेकर निकल लिया।

पत्रकार समझ गर्माया पुलिस की ठंडा
नशे में फुल टाइट एक कार सवार नीचे उतरा और स्टाइल में जवानों को घूरने लगा। जवान डीएल मांगने लगे। इतने में विभाग का फोटोग्राफर फोटो खींचने लगा। यह देख वह भड़क गया सोचा कि कोई पत्रकार फोटो खींच रहा है। यही गफलत नए साल पर उसकी पिटाई का कारण बन गया। वह अभद्रता किया तो जवान उसकी पिटाई शुरू कर दिए। चार छह चांटे लगे तो नशा उतरा और औकात में आया तो माफी मांगने लगा।

चौराहे पर कटा केक मना जश्न
नए वर्ष का स्वागत पुलिस अफसरों और चेकिंग में लगे जवानों ने कुछ अलग अंदाज में किया। सुभाष चौराहा स्थित चौकी के पास रात बारह बजते ही एडीजी, डीआईजी द्वारा केक काटा गया। इसके बाद मौजूद जवानों व पत्रकारों को केक खिलाफ कर अधिकारियों ने नए वर्ष का स्वागत किया। साथ ही एक दूसरे को बधाई भी दिए।

Posted By: Inextlive