आग की तरह फैली खबर, लग गया जमघट
प्रयागराज (ब्यूरो)। आपस में चर्चा कर रहे लोगों का कहना था कि पंडितजी बहुत सरल और नम्र स्वभाव के थे। वह वरिष्ठ और कनिष्ठ सभी कार्यकर्ताओं का बराबर सम्मान करते थे। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसका फोन वह एक बार में नही उठाते रहे हों। कुछ लोगों का यहां तक कहना था कि अगर हमने मैसेज भी डाला है तो वह पलटकर कॉल करते थे। पुनीत मालवीय ने बताया कि उनके जन्मदिन पर मैसेज करके बधाई दी तो उन्होंने पलटकर कॉल की और काफी देर तक बातचीत की। राजीव मेहता का कहना था कि पंडितजी को बागवानी का शौक था। उन्होंने अपने घर के गार्डेन में तमाम पौधे लगाए थे। एक माह पहले कराया था आपरेशन
एमएलएन मेडिकल कॉलेज के ििप्रंसिपल प्रो। एसपी सिंह ने पंडितजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि एक माह पहले केशरीनाथ उनके पास आए थे और मोतियाबिंद का आपरेशन कराया था। वह बहुत सरल स्वभाव के थे। हर बात मुस्कराकर कहते थे। अधिवक्ता रामेंद्र सिंह ने बताया कि उनसे बात करना आसान था। वह तुरंत फोन उठाते थे। वह एक मार्गदर्शक की तरह थे। तमाम अधिवक्ता उनके पास सलाह लेने के साथ सीखने भी जाते थे। पुलिस छावनी में तब्दील रहा आवास
केशरीनाथ के लोहिया मार्ग स्थित आवास पर सुबह से लोगों के आने का तांता लगा था। तमाम मंत्री-नेता के अलावा पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री सभी एलर्ट रहे। वीआईपी मूवमेंट इतना ज्यादा था कि उनके आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई थी। अचानक पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएमकेशरीनाथ के निधन की खबर सुनने के बाद अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ उनके आवास पर पहुंचे थे। वह काफी देर वहां पर रहे। उन्होंने परिजनों ने हालचाल पूछा और पंडितजी के आखिरी दर्शन भी किए। इसी तरह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज प्रयागराज आगमन था लेकिन अन्य कार्यक्रमों में उन्हे शामिल होना था। लेकिन वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन के बाद वह भी सीधे लोहिया मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भी अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए।