दो सालों में एक ही बार प्रमोट होने का मिलेगा मौका

लास्ट इयर प्रमोट होने वाले स्टूडेंट्स को देना होगा इस बार एग्जाम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे की यूनिवर्सिटी व डिग्री कालेजों में फस्र्ट इयर व सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्देश भले ही दिया है। लेकिन इसमें कुछ स्टूडेंट्स को नई क्लास में जाने के लिए परीक्षा से गुजरना होगा। प्रमोट किए जाने को लेकर जो आदेश जारी किया गया है। उसमें दो सालों में एक ही बार प्रमोट होने का मौका स्टेट यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को मिलेगा। यानी जो स्टूडेंट्स लास्ट इयर फस्ट इयर में प्रमोट हो चुके है। उन्हें इस बार सेकेंड इयर की परीक्षा में शामिल होना होगा। ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में सेकेंड इयर के स्टूडेंट्स के भी फाइनल परीक्षा देनी होगी। इसको लेकर स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से कवायद भी तेज हो गई है। जिससे निर्धारित समय के अंदर परीक्षा आयोजित करायी जा सके।

एग्जाम के तरीके पर यूनिवर्सिटी लेगी निर्णय

प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी लास्ट इयर तथा लास्ट सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी निर्णय करेंगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। एके सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुसार परीक्षा के आयोजन और उसके पैटर्न को लेकर निर्णय यूनिवर्सिटी को करना है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति, एकेडमिक काउंसलिंग और एक्जक्यूटिव काउंसिल मिलकर निर्णय करेंगी। जिसमें परीक्षा के आयोजन के साथ ही कितने देर की परीक्षा होगी। कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रश्नों को किस तरह पूछा जाएंगा। इस पर निर्णय लेगी। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लेगी।

Posted By: Inextlive