क्षितिज धरा हर्षाया लो बसंत आया
- एनसीजेडसीसी में नाटक के मंचन में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: अभिनव रंगमंडल की ओर से माइम नाट्य मंचन एवं वासंतिक कार्यक्रम क्षितिज धरा हर्षाया लो बसंत आया का आयोजन किया गया। एनसीजेडसीसी में हुए कार्यक्रम की शुरुआत क्योर संस्था की ओर से वंदेमातरम से हुई। इसके साथ ही मलकियत सिंह बाजवा, विनय टंडन व दिव्या भरतारिया को सम्मानित किया गया। इसके बाद अभिनव रंगमंडल के कलाकारों द्वारा माइम शैली में नाट्य मंचन किया गया। जिसमें संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत मोइनुल हक की परिकल्पना एवं निर्देशन में नाटक श्रद्धांजलि, हेल्थ सेंटर व दहेज की प्रस्तुति की गई। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। मंच पर कलाकारों में मिथिलेश यादव, सिमरन, हेमा बानो, राम प्रसाद, सर्वेश प्रजापति, शादमा, अभिषेक कुमार, आकाश मौर्या, रितिक श्रीवास्तव, यश गोस्वामी, सिमराह समेत अन्य लोग शामिल रहे। इसके बाद संस्था की ओर से डीआईओएस कौशांबी सत्येन्द्र कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
राजेश कुमार को मिला दधिचि सम्मानसांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स राजेश कुमार मिश्र को सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिए महर्षि दधिचि सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रबंध समिति महगांव इंटर कालेज के अध्यक्ष शमीमउद्दीन जाफरी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मौलवी लियाकत अली सम्मान दिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक महगांव इंटर कालेज के उपप्रबंधक मतलूब अहमद को अबुल कलाम आजाद सम्मान दिया गया।