नए वार्डों में तेजी से होगा विकास, अतिरिक्त बजट
प्रयागराज ब्यूरो । निकाय चुनाव में मतदान के बाद अब रिजल्ट का इंतजार है। चुनाव के अगले दिन चौराहों-चट्टी व घरों पर प्रत्याशियों की जीत हार पर चर्चा होती रही। वहीं रिजल्ट के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भी मंथन हुआ। बता दें अभी रिजल्ट आने में एक सप्ताह का समय है। इसके बाद शपथ ग्रहण की परंपरा निभाई जाएगी। ठीक इसके तुरंत बाद शहरों में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। लेकिन इस बार पुराने के साथ नए वार्डों में भी विकास की रफ्तार पकड़ाना है। जर्जर सड़कें होंगी प्राथमिकता
परिसीमन बाद बनाए गए नए वार्डों की सड़कें अधिकांश जर्जर हालत में हैं। इन मार्गों की मरम्मत करना पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा वार्डों के लोग ओपन एयर जिम की मांग करते रहे हैं इसका भी ध्यान रखा जाएगा। जहां विस्तारित क्षेत्रों में 200 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं 15 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइन भी लगाई जाएगी। वहीं शहर के पुराने वार्डाें की गलियों को भी दुरुस्त कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुरुआत में 10 करोड़ रुपये से अधिक का बजट 100 वार्डों के लिए जारी किया जाएगा।20 से 25 लाख का मिलेगा बजट
शपथ ग्रहण के चंद दिनों के बाद ही पुराने 72 वार्डों को 20 लाख रुपये और विस्तारित क्षेत्रों में बने 28 नए वार्डों के लिए 25 से 30 लाख रुपये का बजट जारी किया जाएगा। इस बजट से बिजली, पानी, सड़क,स्ट्रीट लाइट, नाली, पार्क आदि को व्यवस्थित कराना होगा। विस्तारित क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए टेंडर जून में निकाला जाएगा। 10 करोड़ रुपये से अधिक का विकास कार्य पहले से वार्डों में कराया जा रहा है। इसमें सड़क, नाली, पार्क आदि शामिल हैं। सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर