होटल के सामने हुई थी मारपीट दूसरे पक्ष ने भी लिखाई रिपोर्ट सिविल लाइंस में जेके पैलेस होटल के सामने मारपीट के मामले में नया एंगल सामने आया है. दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. इनमें चार नामजद व 20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पीडि़ता का कहना है कि आरोपी अतीक अहमद के करीबी हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे कॉलोनी निवासी रीना छाबड़ा पत्नी तेजेंद्र छाबड़ा ने सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 16 नवंबर को उनके बेटे हर्षित को जसप्रीत निवासी सिविल लाइंस ने फोन कर रात नौ बजे के करीब बुलाया। अर्सलान, अपने दोस्तों सत्येंद्र तिवारी, मो। आदिल व 20 अज्ञात लोगों के साथ जेके पैलेस होटल के पास मौजूद था। आरोप है कि बेटे को देखते ही अर्सलान ने अपने दोस्तों संग मिलकर कहासुनी शुरू कर दी। धर्म को लेकर अपशब्द बोले और केश खींचने लगे। विरोध पर असलहा सटाकर पीटना शुरू कर दिया। इसमें उनके बेटे को काफी चोटें आई, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आरोप यह भी है कि अर्सलान व उसके साथियों ने जान से मारने को धमकाया भी। कहा कि हम पप्पू बेली के लड़के व आबिद प्रधान, मरियाडीह के भांजे हैं। आबिद व पप्पू बेली दोनों अतीक अहमद गैंग के सदस्य हैं। जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। वादिनी का आरोप है कि उसका पूरा परिवार दहशत में है।

तहरीर के आधार पर केस दर्ज करलिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीरेंद्र सिंह यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive