कानूनगो की मौत के 20 साल बाद आवंटित हुआ नया प्लॉट
प्रयागराज (ब्यूरो)। कुछ याद नहीं, इंटर में पढ़ रही थी
उनकी बेटी पीडीए पहुंची तो उसके चेहरे पर कई सवाल थे। उम्मीद थी कि लाटरी के जरिए उनको 24 साल बाद जमीन मिल जाएगी। जब उनका नंबर आ गया तो उन्होंने खुशी जाहिर की। पूछने पर उन्होंने बताया कि यह पापा ने बुक कराया था। मैं उस समय इंटर में थी। फिर 2002 में उनका देहांत हो गया। मेरी शादी हो गई और कई साल इंतजार करने के बाद भी सफलता नही मिली। कुछ दिन पहले मेरे पति की भी डेथ हो गई। अब नाउम्मीद हो गए तो लाटरी के जरिए शुक्रवार को हमें प्लाट उपलबध कराया गया। आठ दिन बाद कब्जा देने का आश्वासन दिया गया है।
जवानी में बुकिंग, बुढ़ापे में कब्जा
नैनी आवास योजना के लाभार्थियों में करेली के रहने वाले अब्दुल मजीद खान भी शामिल थे। 27 दिसंबर 1990 में महज 5000 रुपए में 32 वर्गगज जमीन उन्होंने बुक कराई थी। उन्होंने विकलांग कोटे से नैनी आवास योजना में जमीन मिली थी। जब रजिस्ट्री कराने गए तो पता चला कि जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। इसके बाद पीडीए से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि अपने पैसे वापस ले लो। जमीन अभी नही मिल पाएगी। अब्दुल कहते हैं कि मैनें हार नही मानी और पीडीए के चक्कर काटता रहा। उसका परिणाम है कि शनिवार को मुझे जमीन एलॉट कर दी गई।
अब्दुल पेशे से एक कार्टूनिस्ट हैं, कई मैगजीन और अखबारों में उनके कार्टून प्रकािशत होते हैं। कहते हैं कि जब जमीन बुक कराई थी तब बीस साल उम्र थी। अब 52 साल की एज में जमीन मिली है। दाएं हाथ से विकलांग होने की वजह से उनकी शादी भी नही हो सकी। प्रापर्टी अब जाकर मिली। कब्जा अभी भी नही दिया। पीडीए कह रहा था कि पैसे ले लीजिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने कहा कि इतने साल बीतने के बाद अब मुझे जमीन ही चाहिए। इस छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए 32 साल लृड़ाई लडऩी पड़ी है। जब जाकर हक हासिल हुआ है.इनको भी मिला आवंटन
शंकरगढ़ के रहने वाले सुधाकर सिंह भी शनिवर को खुश नजर आए। उन्होंने 2017 में नैनी आवास येजना में 202 वर्गमीटर का प्लाट बुक कराया था। जिसकी कीमत 52 लाख थी। बाद में पता चला कि जमीन कब्रिस्तान में चली गई है। मुझे दूसरी जगह प्लाट दिया जाएगा। शनिवार को जिनको जमीन मिली उनमें मीला पांडेय, स्व। राजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, हरबंस कौर, पुनीत अरोरा, अब्दुल मजीद खान, शांति सिंह, हितेश भाटिया आदि शामिल रहे।
--- किस दिन मिले कितने प्लाट दिन योजना का नाम वितरित प्लाट29 अप्रैल शांतिपुरम आवास योजना 17
30 अप्रैल कसारी मसारी आवास योजना 10
4 मई देवप्रयागम आवास योजना 24
6 मई कालिंदीपुरम आवास योजना 51
7 मई नैनी आवास योजना 13
कुल आवंटन- 115