नए कक्ष में तैयार होगा नए मेयर का सिंहासन
प्रयागराज (ब्यूरो)।नए मेयर का सिंहासन नगर निगम की बिल्डिंग में बने नए कक्ष में लगेगा। कक्ष के मेंटिनेंस का काम करीब पूरा हो चुका है। मेयर का कक्ष काफी जर्जर था। इसके रेनोवेशन का काम पिछले कई महीने से चल रहा था। मेयर नगर आयुक्त के कक्ष में बैठकर शहर क्षेत्र के विकास का खाका तैयार किया करती थीं। अब उनका कक्ष बन कर तैयार हो जाने से विभाग के अफसरों को अपना कक्ष मिल जाएगा। निकाय चुनाव के बाद शपथ ग्रहण होना अभी शेष है। शपथ ग्रहण होने के पूर्व इस नए कक्ष में कुर्सी मेज के साथ अन्य तमाम चीजों को सेट किया जाएगा। ताकि शपथ लेते ही मेयर अपने कक्ष में ही बैठें।नगर आयुक्त को मिलेगा अपना कक्ष
नगर निगम के भवन में मेयर से लेकर नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त तक को बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित थे। तत्कालीन मेयर रहीं अभिलाषा गुप्ता नंदी का कक्ष काफी जर्जर हो चुका था। ऐसी स्थिति में इसके मरम्मत का प्रस्ताव पास किया गया था। प्रस्ताव पास होने के बाद रेनोवेशन का काम शुरू हुआ। बताते हैं कि मेयर के कक्ष को लकदक बनाने की जिम्मेदारी कानपुर की संस्था को दिया गया। चूंकि मेयर के कक्ष में मेंटेनेंश का काम चल रहा था। लिहाजा वह नगर आयुक्त के कक्ष में बैठ रही थीं। नगर आयुक्त उनके लिए अपना कक्ष छोड़कर अपर नगर आयुक्त के कमरे में बैठक रहे थे। कई महीने तक इसी तरह से काम चलता रहा। मगर अब मेयर के लिए नया कक्ष बन कर तैयार हो चुका है। कक्ष के अंदर ऐसी लगाने व लाइटिंग से लेकर दीवार तक पर सारे काम पूरे हो चुके हैं। मेयर के इस नए कक्ष में फर्नीचर का सेट किया जाना शेष है। विभागीय लोग कहते हैं कि नए मेयर के शपथ पूर्व फर्नीचर का भी काम पूरा कर हो जाएगा। इसके बाद नए मेयर अपने इसी नए कक्ष में बैठ कर विकास की ट्रेन को रफ्तार देंगे। इसके बाद नगर आयुक्त को अपना कमरा फिर मिल जाएगी। नगर आयुक्त के अपने कक्ष में जाने से अपर नगर आयुक्त अपनी ऑफिस में बैठना शुरू कर देंगे।