हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों को मंगलवार शपथ दिलाई गई. अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशि प्रकाश सिंह ने की. इस दौरान 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सदस्यों को एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में शपथ दिलाई गई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव एक दिसंबर को हुआ था। समारोह में अधिवक्ता राधाकांत ओझा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा मनोज कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज कुमार तिवारी, सुरेंद्रनाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह यादव, सत्यम पांडेय, श्याम चरन त्रिपाठी उपाध्यक्ष, सत्यधीर सिंह जादौन ने महासचिव पद की शपथ ली। संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर संजय सिंह सोमवंशी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पर यादवेश यादव, संयुक्त सचिव प्रेस पर आशुतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव महिला पर उष्मा मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार सिंह चुने गए थे। कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों पर पूजा सिंह, प्रियंका शर्मा, अनुपमा सिंह चंदेल, राखी कुमारी, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, अनुराग शुक्ल, अभिषेक तिवारी, सैय्यद फैज हसनैन, अखिलेश कुमार शुक्ल, हरिमोहन केसरवानी, दीपांकर द्विवेदी, मानव चौरसिया और विक्रांत नीरज का निर्वाचन हुआ था। इन सभी को मंगलवार को शपथ दिलाई गई है।


फिजिकल सुनवाई का दिया आश्वासन

कार्यभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने वकीलों ने आश्वासन दिया कि कोर्ट में वर्चुअल के साथ फिजिकल सुनवाई भी होगी। वकीलों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समारोह में एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह ने चुनाव खर्च व आय का ब्योरा प्रस्तुत किया। चुनाव में नामांकन सिक्योरिटी व अन्य मद में आय लगभग 52 लाख रुपये हुए हैं। इसमें चुनाव कराने में 30 लाख रुपए खर्च हुए, जबकि 22 लाख रुपये चुनाव खाते में जमा हैं। पिछले साल चुनाव साढ़े 12 लाख रुपये चुनाव में खर्च हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर एल्डर कमेटी के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता एनसी राजवंशी, टीपी सिंह, ओपी सिंह, अनिल तिवारी के अलावा चुनाव अधिकारी वशिष्ट तिवारी, वशिष्ठ दुबे सहित निर्वाचन टीम के अन्य सभी सदस्य शामिल थे।

Posted By: Inextlive