महज एक मिस कॉल पर मिलेगा नया गैस कनेक्शन
आईओसी ने आज से शुरू की सर्विस, पहले केवल रिफिलिंग की थी सुविधा
इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं के लिए सोमवार से नई सर्विस शुरू की है। पहले से जारी मिस्ड काल नंबर पर केवल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध थी। अब इस नंबर पर मिस कॉल करने से नया कनेक्शन भी लिया जा सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से नया कनेक्शन लेने के लिए एजेंसी का चक्कर काटने से लोगों को राहत मिलेगी। लंबे समय से थी मांगआईओसी ने अपनी ग्राहक संख्या में बढ़ोतरी करने और नया कनेक्शन लेने वालों को राहत देने के लिए नई सुविधा जारी कर दी है। अब कंपनी के बुकिंग मिस काल नंबर 8454955555 पर नया कनेक्शन भी मिलेगा। अननोन नंबर से मिस कॉल करने पर आटोमेटिकली फीड हो जाएगा और फिर इस नंबर पर कॉल करके एरिया वाइज डिस्ट्रीब्यूटर से उपभोक्ता की बात कराई जाएगी। जिससे उसे नया कनेक्शन लेने के नियमों और तरीकों से अवगत करा दिया जाएगा।
लंबे समय से थी मांगअभी तक नया कनेक्शन के लिए लोगों को नियमों की जानकारी नही थी। उन्हें एजेंसी में जाकर चक्कर काटना पड़ता था। कभी कभी आउट साइडर्स इसका अनुचित लाभ उठा लेते थे। यही कारण था कि ऐसी सुविधा की मांग चल रही थी जिसे सोमवार से शुरू किया जा रहा है।
छोटू ने तोड़ा रिकार्ड महज कुछ दिन पहले लांच हुए पांच किलो के छोटे सिलेंडर ने फिलहाल नया आयाम स्थापित किए हैं। आईओसी के अधिकारियों का कहना है कि छोटू सिलेंडर पहले भी बिकता था लेकिन जब से इसकी लांचिंग हुई है तब से इसकी बिक्री चार से पांच गुना बढ गई है। अब यह मार्केट में तमाम दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है। जिसे सभी वर्ग पसंद कर रहे हैं। बता दें कि जिले में 12 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं। अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के लिए कई स्कीम लागू होने जा रही हैं।