तेजी से चल रहा काम, बढ़ाई गई कर्मचारियों की संख्या

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कटहुला में 138 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नया सिविल एंक्लेव अब फाइनल होने की ओर है। इसका 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन होना है। नए साल से सभी फ्लाईट की लैंडिंग और टेक ऑफ यहीं से होगा।

ब्यूटीफिकेशन का चल रहा काम

16 दिसंबर तक सिविल एंक्लेव के काम में काफी तेजी आ गई है। पिछले कई महीनों से तैनात कर्मचारियों के साथ ही सैकड़ो अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है। नए एयरपोर्ट का मेन लाउंज करीब-करीब तैयार है। फ्रंट लुक में शीशा लगाने का काम पूरा हो गया है। अब इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए दिन-रात कई शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का दावा है कि 15 दिसंबर की रात तक ब्यूटीफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

आएंगे पीएम और राजनयिक

बम्हरौली एयरपोर्ट पर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। क्योंकि 15 दिसंबर को 72 देशों के राजनयिकों को यहीं आना है। इसके बाद वे लग्जरी बसों से संगम क्षेत्र पहुंचेंगे और मेला क्षेत्र का जायजा लेंगे। 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा करने के बाद बम्हरौली एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Posted By: Inextlive