18 अक्टूबर से शुरू हुई क्लासेस तो पढ़ने को मिलेंगे सिर्फ 89 दिन

सेशन में देरी से फस्ट इयर के स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ेगा सीधा असर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना सेकेंड वेव के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे एजुकेशन सिस्टम में सिटी के कई यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया समाप्ति की ओर बढ़ रही है। दूसरी यूनिवर्सिटी पहले से लेट सेशन को समय पर लाने की कवायद में जुटी है। वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अभी तक दाखिले को लेकर समय सारिणी ही अभी तक नहीं जारी हो सकी है। ऐसे में समय सारिणी जारी करने और दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने में कितना समय लगेगा। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जबकि यूनिवर्सिटी सरकार के निर्देश के अनुसार दाखिले की प्रक्रिया पूरी करते हुए 18 अक्टूबर से क्लासेस की शुरुआत करने की बात कह रही है। ऐसे में अगर 18 अक्टूबर से क्लासेस शुरू भी हो जाती है, तो इस बार फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा।

103 दिन नहीं चलेगी क्लासेस

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्लानिंग के हिसाब से अगर दाखिले की प्रक्रिया समय से पूरी हो भी गई और 18 अक्टूबर से क्लासेस का संचालन शुरू हो गया।

उसके बाद भी 18 अक्टूबर के बाद 30 अप्रैल 2022 तक में कुल 103 दिन यूनिवर्सिटी में क्लासेस बंद रहेगी।

इसमें 37 दिन का अलग-अलग पर्व के अवकाश यूनिवर्सिटी के हॉलीडे कैंलेडर में दिए गए है।

जबकि 18 अक्टूबर से 30 अप्रैल तक कुल रविवार की संख्या 23 है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी होने के कारण इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को भी क्लासेस का संचालन नहीं होने की व्यवस्था रही है।

भी जोड़ ले, तो इनकी संख्या 28 है। वहीं पिछले सालों के हिसाब से देखे तो कुल 15 दिन के करीब परीक्षाएं संचालित होगी।

ऐसे में अगर 18 अक्टूबर के बाद से 30 अप्रैल 2022 तक में कुल 192 दिनों में 103 दिन अवकाश रहेगा।

जिसके बाद स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए सिर्फ 89 दिन ही मिलेंगे। इसमें ठंड के मौसम में विंटर वेकेशन भी शामिल है।

कोर्स पूरा करने में होगी दिक्कत

कोरोना महामारी के सेकेंड वेव के बाद इस बार सेशन काफी लेट हो चुका है। अभी तक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मार्च में ऑन लाइन आवेदन लेने के साथ ही जून तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी। इसके बाद एक जुलाई से क्लासेस का संचालन शुरू हो जाता था। लेकिन इस बाद अभी तक दाखिले की प्रक्रिया को लेकर ही स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में पहले लेट चल रहे सेशन के और अधिक लेट होने की उम्मीद है। जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजी के विभिन्न कोर्स समेत प्रोफेशनल कोर्स में फस्ट इयर या फस्ट सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूरा है। ऐसे में जहां स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए पिछले सालों में भरपूर समय मिलता था। वहीं इस बार कोर्स पूरा करने के लिए सिर्फ 89 दिन ही मिलने की उम्मीद है।

शुरू हो गई है ऑनलाइन क्लासेस

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेकेंड इयर और उससे ऊपर की क्लासेस के लिए ऑनलाइन क्लासेस का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत सिर्फ फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को ही होगी। जबकि इस बार अभी तक शनिवार को भी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस का संचालन हो रहा था। ऐसे में आने वाले दिनों में शनिवार को क्लासेस का संचालन होगा या नहीं, इसको लेकर अभी संशय है।

Posted By: Inextlive