न आलोक पहुंचे कोर्ट न ज्योति, टल गई सुनवाई
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रदेश के चर्चित कपल एसडीएम ज्योति और आलोक बुधवार को फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुए। एसडीएम ज्योति ने फैमिली कोर्ट में पति आलोक से अलग होने के लिए केस दायर कर रखा है। जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। दोनों ही कोर्ट में नहीं पहुंचे। जिस पर कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई की डेट अब 18 जनवरी तय की है।
एसडीएम ज्योति और आलोक कुमार तीन महीने पहले प्रदेश में बेहद चर्चित कपल रहे। पति आलोक कुमार ने पत्नी एसडीएम ज्योति पर अनाधिकृत रूप से धन, संपत्ति अर्जित करने को लेकर तमाम आरोप लगाकर मामले को चर्चा में ला दिया था। इस दौरान पत्नी ज्योति ने धूमनगंज थाने में पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज करा दिया था। जिसके बाद मामला एक महीना तक इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहा। पति आलोक ने प्रदेश के नियुक्ति विभाग में पत्नी ज्योति के खिलाफ तमाम शिकायतें की थीं। जिसकी जांच स्थानीय स्तर पर कमिश्नर को सौंपी गई थी। मगर कई बार कमिश्नर कार्यालय से बुलावा होने के बाद भी आलोक नहीं पहुंचे और बाद में अपनी शिकायत वापस भी ले ली थी। इस बीच एसडीएम ज्योति ने पति आलोक कुमार से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में केस दायर किया था। जिसकी सुनवाई बुधवार को होनी थी। मगर दोनों ही कोर्ट में नहीं पहुंचे। इस पर दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं ने हाजिरी माफी की अप्लीकेशन कोर्ट में दी। कोर्ट ने हाजिरी माफी करते हुए केस की सुनवाई के लिए अगली डेट 18 जनवरी की तय की है।
जेठानी ने भी दर्ज कराया है केसएसडीएम ज्योति की जेठानी शुभ्रा ने भी अपने पति और ससुराल वालों पर उत्पीडऩ का केस दर्ज कराकर हड़कंप मचा दिया था। मगर बाद में मामला ठंडा पड़ गया।