फतेहपुर में बरती लापरवाही, हंडिया में सस्पेंड
प्रयागराज (ब्यूरो)। जनपद फतेहपुर स्थित कल्यानपुर थाना क्षेत्र की एक युवती 2021 में 23 फरवरी 2021 को गायब हो गई थी। उस वक्त कल्यानपुर थाना के प्रभारी केशव वर्मा ही थे। परिजनों द्वारा उस समय थाने में गांव के ही एक युवक पर युवती को झांसा देकर सूरत भगा ले जाने की तहरीर दी थी। इस गंभीर मामले में कल्यानपुर थाने में उनके जरिए गुमशुदगी दर्ज करके फाइल बंदकर दी गई। युवती का परिवार युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखने की मांग कर रहा था। नामजद मुकदमा नहीं लिखकर पुलिस द्वारा आरोपित को संरक्षण देते हुए क्लीन चिट दी गई थी। थाना पुलिस की यह करतूत देखकर इंसाफ की आश लिए परिवार हाईकोर्ट की चौखट पर जा पहुंचा। परिवार की व्यथा और पुलिस की कारस्तानी सुनकर हाईकोर्ट का रुख सख्त हो गई। कोर्ट द्वारा 24 नवंबर को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया। हाईकोर्ट का आदेश होने के बावजूद पुलिस की हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ। कोर्ट के आदेश पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
क्या था फतेहपुर का पूरा मामला
इस बीच गायब युवती के मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले इंस्पेक्टर केशव वर्मा का ट्रांसफर फतेहपुर से प्रयागराज हो गया।
फतेहपुर से आए केशव वर्मा यहां हंडिया थाने के प्रभारी बना दिए गए। उन्हें लगा कि अब फतेहपुर से ट्रांसफर और बात पुरानी हो गई है।
सब कुछ भूल गए होंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इंसाफ के लिए युवती का परिजन फिर हाईकोर्ट के दरवाजे पर पहुंच कर गुहार लगाए।
यह देखते हुए हाईकोर्ट ने 13 अप्रैल को आईजी को इस मामले में तलब कर लिया।
प्रकरण में जब आईजी को हाईकोर्ट ने तलब किया तो पूरे महकमें में हड़कंप मच गया। आईजी 13 अप्रैल के पहले मामले की जांच करने 10 अप्रैल को फतेहपुर के कल्यानपुर थाने जा पहुंचे।
पुरानी फाइलों का बंडल खोला गया। इसके बाद बगैर देर किए एसपी फतेहपुर ने केशव वर्मा द्वारा बरती गई लापरवाही की रिपोर्ट एसएसपी प्रयागराज को बगैर देर किए भेज दी।
उनकी रिपोर्ट एसएसपी प्रयागराज ने हंडिया थाने के प्रभारी केशव वर्मा को सस्पेंड कर दिया।
अब आईजी की जांच और सख्ती के बाद अब बिंदगी सीओ योगेंद्र सिंह के खिलाफ भी जांच की तलवार लटक रही है। प्रकरण में फतेहपुर के दो दरोगा पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं।
फतेहपुर पोस्टिंग के दौरान लापरवाही बरती गई थी। वहां के एसपी की रिपोर्ट पर हंडिया थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज