अल्पसंख्यकों को वितरित किए 91 लाख के लोन और शादी अनुदान

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद निरीक्षण भवन सभागार में टर्म लोन वितरण एवं पुत्री शादी अनुदान योजना की राशि व स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने टर्मलोन योजना के तहत प्रयागराज के 20 लोगों को 81.10 लाख रुपए का ऋण वितरित किया। अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब लोगों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के तहत 50 लोगों को 20-20 हजार रुपए का अनुदान दिया गया। अनुदान स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।

क्लिक करते ही पहुंची राशि

ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी बैंक की मदद से मंत्री नन्दी द्वारा एक क्लिक करते ही तत्काल स्वीकृत धनराशि लोगों के खाते में पुत्री की शादी के लिए स्थानांतरित कर दी गई। अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की ओर से विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को स्वैच्छिक ऋण एवं टर्मलोन योजना के तहत जागरूक किया गया। आवेदन पत्र भरवाया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने प्रदेश के अल्पसंख्यकों का केवल वोट लिया और उन्हें उनकी बदहाली पर छोड़ दिया। अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में किया।

Posted By: Inextlive