अधर में राशन कार्ड 'आधार' की दरकार
प्रयागराज (ब्यूरो)। इन दिनों स्कूलों में बच्चों के एडमिशन से लेकर कोटे की दुकान पर राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों को आधार कार्ड में फिंगर अपडेट कराना है। ऊपर से 31 जुलाई के बाद आईटीआर दाखिल करने की भी लास्ट डेट है। ऐसे में बगैर आधार कार्ड के यह सारे कार्य संभव नहीं है। कोटे की दुकान से राशन तभी मिलेगा जब जब राशन कार्ड के हर सदस्य का फिंगर मशीन पर मैच होगा। इसके लिए आधार कार्ड में फिंगर का अपडेट होना जरूरी है। तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड है और वह सभी सदस्यों के नाम पर खाद्यान्न ले रहे हैं। मगर फिंगर लगाने पर पहुंचे तो कई सदस्यों का फिंगर मशीन मैच नहीं कर रही है। इन तमाम कारणों के चलते सोमवार को सिविल लाइंस आधार केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में लोग आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कतार में खड़े हो गए हैं।
भीड़ से बचना है तो आएं यहां
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आप को सिर्फ सिविल लाइंस आधार केंद्र ही आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए और भी कई ऐसे स्थान हैं जहां पर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आप को दूर-दराज से चलकर सिविल लाइंस तक आने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड को आप अपने नजदीकी डाक घर में भी अपडेट करा सकते हैं। यदि वहां पर यह सुविधा नहीं सिविल लाइंस प्रधान डाक घर में भी आधार कार्ड अपेडेट की सुविधा है। आप यहां पर आकर बगैर भीड़ व लाइन के आसानी से आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।
अशोक सरोज, झूंसी हमारा पुराना नंबर खो चुका है। नया मोबाइल नंबर लिए हैं। आधार पर नया नंबर अपडेट नहीं होने से बैंक आदि के कार्यों में दिक्कत आ रही है। इस लिए मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आए थे। सुबह 11 बजे से आए हैं, मगर भीड़ के दो बज रहे हैं अभी तक नंबर नहीं आया।
लालती देवी, सैदाबाद
पिछले महीने फिंगर अपडेट कराने आए थे। दो महीना पूर्व मोबाइल नंबर चेंज कराने आए थे तब इतनी भीड़ नहीं थी। हम दोपहर बारह बजे से आए हैं तीन बज गए हैं। बगैर काम कराए जाना भी ठीक नहीं है।
इसलिए अब इंतजार तो करना ही पड़ेगा।
मान सिंह यादव, कटरा
सौम्या पाल, नैनी बैंक वालों ने कहा है कि आधार का अपडेट होना जरूरी है। यदि काफी पुराना आधार है तब भी बगैर अपडेट के बैंक वाले मान नहीं रहे हैं। इस लिए आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आए हैं। भीड़ तो काफी है। तमाम लोग बच्चों के साथ कतार में खड़े हैं।
संतोष यादव, कटरा