आपात स्थिति से निपटने और अपनी तैयारियों की समीक्षा के लिए 27 नवंबर को एनडीआरएफ टीम माक ड्रिल करेगी. शुक्रवार को संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता एनडीआरएफ टीम के साथ टेबल टाप बैठक हुई. प्रबंधक मोहित चंद्रा ने कहा की सभी विभागों के कार्य शैली और रफ्तार अलग होती है. विभागीय समन्वय दुर्घटना के प्रभाव से शीघ्र बाहर निकालती है. माक ड्रिल से तैयारियों को बेहतर बनाने का आकलन करते हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट दिनेश कुमार ने बताया 27 नवंबर 2021 को सुबेदारगंज स्टेशन पर माक एक्सरसाइज होगी। विभागों के साथ सामंजस्य बनाने, एक ही दिशा में काम करने और बेहतर परिणाम के लिए तैयारियों का आकलन होगा। आपदा से निपटने के लिए बनाए गए प्लान का परीक्षण होगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य अजीत कुमार ङ्क्षसह, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन अमित मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा अतुल गुप्ता समेत अन्य विभागों के अधिकारी, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के सदस्य, सिविल डिफेन्स, डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन फायर डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive