उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को रेलवे मुख्यालय में साप्ताहिक संरक्षा और समय पालनता बैठक हुई. प्रमुख विभागाध्यक्षों ने इसमें अपनी बात रखी. मंडल रेल प्रबंधक अपर मंडल रेल प्रबंधक अपने मंडलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए. जीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही के समापन पर ने प्रारंभिक माल लदान में 12.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रैल से सितम्बर 2022 के दौरान पिछले सभी रिकॉर्ड को पार करते हुए 9.90 मिलियन टन कार्गो लोड किया. पिछले वर्ष की इसी अवधि में 8.82 मिलियन टन माल लदान किया था.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 05 Oct 2022 12:21 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। एनसीआर में सितम्बर 2022 के महीने में 1.63 मिलियन टन लोडिंग की गई जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना 2.52 प्रतिशत की वृद्धि है। पहले छह महीनों के दौरान मूल माल लदान का राजस्व 1011.25 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 891.72 करोड़ रुपये की मूल माल लदान से 13.40 प्रतिशत अधिक है। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने जोन के लदान के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए समग्र लदान प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीमेंट एवं फर्टिलाइजऱ लदान में वृद्धि के लिए सभी प्रयास करें।
Posted By: Inextlive