विनोद बी लाल के विरुद्ध एनबीडब्लू जारी
प्रयागराज (ब्यूरो)। अब मामले में सुनवाई के लिए गैंगेस्टर कोर्ट के न्यायाधीश आरपी सिंह राणा द्वारा 14 मार्च 2023 की डेट नियत की गई है। अब पुलिस उसे गिरफ्तार करके कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। मामला नैनी थाने से सम्बंधित है।
गैंग का लीडर बताई थी पुलिस
नैनी थाने में शुआट्स के विनोद बी लाल के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इनमें धारा 419, 420, 467, 468, 471 व गैंगेस्टर के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप था कि विनोद बी लाल व डेविड दत्ता संगठित गिरोह चलाते हैं। गैंग के लीडर विनोद बी लाल पर धोखाधड़ी व छलकपट के जरिए आर्थिक अपराध करने के आरोप लगाए गए थे। तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे प्रदीप कुमार ने कहा था एडीए की बिना अनुमति लिए काटजू रोड शाहगंज में स्कूल चलाने के आरोप में विनोद बी लाल पर 21 जुलाई 2017 को शाहगंज थाने में केस दर्ज हुआ था। इसी तरह नौ अगस्त को सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी व साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।
इसी तरह 25 अगस्त महेवा निवासी शहीम सिद्दीकी ने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताते हैं कि उसी वर्ष 17 दिसंबर को सिविल लाइंस थाने में ही धोखाधड़ी व साजिश का एक और केस दर्ज हो गया। उसी रोज काशी नरेश के केयरटेकर रुद्रनारायण पाठक ने मुट्ठीगंज थाने में फर्जीवाड़ा व धमकी देने का आरोप लगाते हुए 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मुट्ठीगंज में दर्ज किए गए इस केस में भी विनोद बी लाल का नाम आरोपितों में शामिल रहा।
गैंगेस्टर सहित अन्य धाराओं में नैनी थाने में विनोद बी लाल के खिलाफ दर्ज केस गैंगेस्टर कोर्ट में विचाराधीन है। नियत तिथियों पर उसके उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ एनबीडब्लू जारी किया है। अब पुलिस उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करेगी।
गुलाबचंद्र अग्रहरि, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी