नवनीत और अनाहत सिंह बने नेशनल स्क्वैश चैैंपियन
प्रयागराज (ब्यूरो)। रविवार को संजय गुप्ता स्मृति में आयोजित नेशनल स्क्वैश चैैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में दिल्ली की अनाहत सिंह ने महिला वर्ग और अंडर-15 दोनों खिताब अपने नाम कर दोहरा खिताब जीतने का कारनामा किया है। तमिलनाडू के रहने वाले नवनीत प्रभु ने अपने फाइनल मुकाबले में जमाल साकिब को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
ये हैैं नेशनल चैैंपियनपुरुष वर्ग में नवनीत प्रभु मेंस खिताब विजैता। 40 वर्ष से अधिक वर्ग में सौरभ नायर तो अंडर 13 में सौरभ चौधरी ने खिताब अपने नाम किया। अंडर-11 में हर्षल राणा, अंडर-15 में वेदांत और अंडर -17 में अंश त्रिपाठी ने मारी बाजी।
अनाहत को दोहरा खिताब
महिला वर्ग में अनाहत सिंह ने अनोखा कारनामा करते हुए न सिर्फ अंडर-15 बल्कि महिला वर्ग का खिताब भी अपने नाम किया है। अनाहत ने महिला वर्ग में पहले सुनिता पटेल को हराया और फिर अंडर-15 में उत्तराखंड की उन्नति त्रिपाठी को हराकर दोहरा खिताब अपने नाम किया ।
चैैंपियनशिप का समापन रविवार को हुआ इस अïवसर पर इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में चेयरमैन सतीश चतुर्वेदी, निदेशक विकास तलवार, अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) डीपी सिंह और रीजनल स्पोर्ट्स अधिकारी प्रयागराज अनिल तिवारी मौजूद रहे।