दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग में लगी थी गोली चार को पुलिस भेज चुकी है जेल मुख्य आरोपित की तलाश पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित बमरौली इलाके में 20 सितम्बर दिन मंगलवार की शाम बीच सड़क दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंंग में घायल राजमिस्त्री की इलाज के दौरान स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मौत हो गयी. राजमिस्त्री की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पूरामुफ्ती पुलिस चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि मुख्य आरोपित कुइया अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गौरतलब है कि पूरामुफ्ती के बमरौली इलाके में मंगलवार की शाम दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग में राहगीर नत्थू कुशवाहा (32) पुत्र केशव प्रसाद निवासी बमरौली उपरहार के सिर में गोली लग गयी थी। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल नत्थू का एसआरएन में भर्ती कराया था। वहां पर वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा था। आखिर में जिंदगी की जंग हार गया और रविवार की रात दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि नत्थू का आपरेशन हो चुका था। उसके सिर में गोली धंसी थी। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके दो साल का बेटा आयुष है। पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटा अपने पिता के बारे में मां से जब-जब पूछता है तो मां के आंखों से आंसू निकल जाती है। बमरौली में 20 सितंबर को मरियाडीह निवासी ग्यास पर फायरिंग की गई थी। ग्यास तो बच गया था, लेकिन उधर से गुजर रहा राजमिस्त्री नत्थू लाल गोली लगने से घायल हो गया था।

कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच
परिवार वालों की तहरीर पर मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने तेजी दिखाते हुये आरोपित निशु, फाजिल, अरशद उर्फ लादेन और ताजिम को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपित कुइया पुलिस के हाथ नहीं लगा था। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कई टीमें लगी हुई है। जान-पहचान वालों व दोस्तों के घरों में लगातार दबिश दी जा रही है। कॉल डिटेल्स से लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। ताकि मुख्य आरोपी को भी पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा सका।

Posted By: Inextlive