मो। नसर (103 रन, 45 गेंद, 14 चौके, पांच छक्के) एवं रितेश जायसवाल (102 रन, 64 गेंद, 15 चौके, एक छक्का) के शतक से जय सेल्स वॉरियर्स ने जर्नलिस्ट एकादश को 167 रन और डेल्टा क्लब ने एसी चैंपियंस को दो विकेट से हराकर प्रेम लता मिश्रा स्मृति टी-20 मास्टर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाये।

डीएवी कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गये पहले मैच में वॉरियर्स ने 20 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर जर्नलिस्ट एकादश को 19.2 ओवर में 70 रन पर समेट दिया। नसर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरे मैच में एसी चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाये। जवाब में डेल्टा क्लब ने 18.1 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना लिये।

राहुल के खेल से आनंद शुक्ला क्लब सेमीफाइनल में

जस्टिस एसआई जाफरी टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता

राहुल राजपाल के हरफनमौला खेल (56 रन नाबाद एवं हैट्रिक सहित पांच विकेट) की बदौलत आनंद शुक्ला क्लब ने राही स्पो‌र्ट्स को नौ विकेट से रौंदकर जस्टिस एसआई जाफरी टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

आराम से हासिल कर लिया लक्ष्य

एमआईसी मैदान पर शनिवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में राही स्पो‌र्ट्स ने 20 ओवर में 111 रन बनाये। जवाब में आनंद शुक्ला क्लब ने 11.2 ओवर में एक विकेट पर 114 रन (बना लिये। यूपी एवं रेलवे के पूर्व रणजी क्रिकेटर असलम अली ने राहुल को मैन ऑफ द मैच के रूप में 1500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस सुनीत कुमार ने किया। आयोजन समिति के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता नरुल इस्लाम जाफरी एवं आयोजन सचिव शमशेर अली (चंदा) ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जस्टिसगण विपिन दीक्षित, नीरज तिवारी, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, अपर महाधिवक्ता विनोद कांत, कमरुल हसन सिद्दीकी, इमरान उल्ला, प्रभाकर अवस्थी, फुजैल हाशमी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive